शाहरुख खान और माहिरा खान की फिल्म रईस का गाना ओ ज़ालिमा... रिलीज़ हो गया है. वैसे ये गाना रोमांटिक है पर इस गाने को देखकर आपको कहीं न कहीं शाहरुख के दूसरे गानों, जैसे- सूरज हुआ मंधम... और रंग दे तू मोहे गेरूआ... की याद दिलाएगा. पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस माहिरा और शाहरुख की केमेस्ट्री अच्छी लग रही है. आप भी देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=lpdRqn6xwiM
Link Copied
