करण जौहर की ये फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच समुद्र में हुए उस जंग पर आधारित है, जिसके बारे में ज़्यादा लोग जानते नहीं हैं. राना डग्गुबाती जहां फिल्म में नौसेना अधिकारी के रोल में हैं, तो वहीं तापसी पन्नू शरणार्थी के रोल में नज़र आ रही हैं. इसके अलावा के के मेनन और अतुल कुलकर्णी भी अहम् रोल में हैं.
https://twitter.com/DharmaMovies/status/819054921534337024
द ग़ाज़ी अटैक को हिंदी और तेलुगु में बनाया गया है, जिसे डायरेक्ट किया है तेलुगु डायरेक्टर संकल्प ने. इसे भारत की अंडरवाटर वॉर पर बनी पहली फिल्म माना जा रहा है, जो 17 फरवरी को रिलीज़ होगी.
Link Copied
