 Photo Caption: Steffie's Recipe[/caption]
सामग्री:
 Photo Caption: Steffie's Recipe[/caption]
सामग्री:
- 6 ब्रेड की स्लाइस (छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
- 2 कप दूध
- आधा कप घी
- 3/4 कप शक्कर
- 10-12 कटे हुए काजू-बादाम
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- कड़ाही में 2 टेबलस्पून घी गरम करके ब्रेड के टुकड़े डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.
- दूध और शक्कर मिलाकर लगातार चलाते हुए ब्रेड को मसल लें.
- दूध के सूखने तक पकाएं.
- बचा हुआ घी और इलायची पाउडर डालकर भून लें.
- काजू और बादाम से सजाकर सर्व करें.
            Link Copied
            
        
	
