Close

नन्हे हाथों में चम्मच थामे गुरमीत चौधरी की छोटी-सी गुड़िया लियाना ने ब्रेकफ़ास्ट में खाया अपना पहला ठोस आहार, मम्मी देबिना ने शेयर किया क्यूटेस्ट वीडियो और पिक्चर… (Gurmeet Chaudhary’s Little Doll Liana Eats Her First Solid Food For Breakfast, Mom Debina Shares The Cutest Video And Picture)

देबिना बनर्जी (Debina bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की नन्ही प्यारी एंजल लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) अब सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. वो जो भी करती हैं बहुत क्यूट होता है. शनिवार 3 सितम्बर का दिन लियाना और उसके पैरेंट्स के लिए एक और स्पेशल दिन बन गया क्योंकि लियाना ने आज अपना पहला ठोस आहार (first solid breakfast) खाया और वो भी अपने हाथों से.

देबिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसका क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें लियाना अपने छोटे-छोटे हाथों में स्पून थामे बोल से अपना ब्रेकफ़ास्ट खाने की कोशिश में है. देबिना ने बताया कि लियाना का ये पहला ठोस आहार है जिसमें उनकी बिटिया ने एग येलो यानी अंडे का पीला भाग और ऐपल खाया.

देबिना ने लियाना की एक पिक्चर भी शेयर की है, जिस पर लिखा है- इसमें अपने पूरे चेहरे को ही खाना खिला दिया. इस तस्वीर में क्यूट लियाना के पूरे फ़ेस पर खाना लगा हुआ है. देबिना ने खुद लियाना को स्पून दिया है और नन्ही गुड़िया ने प्यार सा एप्रॉन भी पहना हुआ है.

इस पिक्चर और वीडियो में गोल-मटोल लियाना बेहद क्यूट लग रही है, उसकी क्यूट हरकतों से नज़रें ही नहीं हट रहीं. आप भी देखें…

यहां देखें वीडियो… https://instagram.com/stories/debinabon/2918959573080519758?utm_source=ig_story_item_share&igshid=YmMyMTA2M2Y=

गौरतलब है कि देबिना दोबारा प्रेग्नेंट हैं और गुरमीत और देबिना काफ़ी इक्सायटेड हैं अपने सेकंड चाइल्ड को वेल्कम करने के लिए. इस बीच लियाना भी अपनी क्यूट हरकतों से उनकी ख़ुशियों में इज़ाफ़ा कर रही है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/