गुंजन उतरेजा
गुंजन मालदीव ट्रीप की ख़ूबसूरत यादों को एंजॉय कर रहे हैं और इस फोटोग्राफ में उनका लुक हमेशा की तरह कूल नज़र आ रहा है.
मृणाल जैन
मृणाल की इंस्टाग्राम डीपी में उनके साथ उनकी बहन रश्मि देसाई और बीवी स्वीटी नज़र आ रही हैं, इस फोटो के लिए स्मॉल एंड हैप्पी फैमिली से अच्छा कैप्शन और क्या हो सकता है.
मोहम्मद नज़ीम 
हैंडसम हंक मोहम्मद नज़ीम का न्यू कैजुअल लुक उन पर वाकई बहुत सूट कर रहा है.
        
            Link Copied
            
        
	