वैलेंटाइन डे पर सिर्फ़ पार्टनर को डिनर कराने का प्लान है, तो अच्छी बात नहीं. कितना ख़ास दिन है ये. कुछ अलग और नया कीजिए. उन्हें कहीं घुमाने ले जाइए. हो सके तो शहर से बाहर की सैर करवाएं. दिमाग़ काम नहीं कर रहा है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस वैलेंटाइन डे पर कहां जाएं अपने वैलेंटाइन के साथ.
मिनिकॉय
नीला आसमान, नीला समंदर और नेचुरल ब्यूटी के आकर्षण से भरपूर मिनिकॉय या मलिक आपके लिए बेहतरीन रोमांटिक डेस्टिनेशन होगा. पार्टनर के साथ इस साल वैलेंटाइन पर यहां ज़रूर जाएं. लक्षद्वीप का ये दीप ख़ासतौर पर महिलाओं की फेवरेट जगह हैं. अपने पार्टनर को ख़ुश करने के लिए यहां लेकर ज़रूर जाएं. मेन अट्रैक्शन - यहां का ब्लू पानी आपको रोमांचित करेगा. - व्हाइट सैंड पर पार्टनर के साथ कुछ पल ज़रूर बिताएं. - पेड़ों से ढके छोटे-छोटे कॉटेज में रहने का आनंद ज़रूर उठाएं.ऊटी
रोमांटिक सफ़र और एक यादगार लम्हा जीना चाहते हैं, तो ऊटी ज़रूर जाएं. वैसे इसे बॉलीवुड में काफ़ी एक्सप्लोर किया गया है. वैलेंटाइन के मौ़के पर देशभर से कपल्स यहां कुछ दिन का स्टे करने आते हैं. बिज़ी लाइफ से थोड़ा समय निकालें और पार्टनर के साथ ऊटी पहुंचे.
मेन अट्रैक्शन
- बोटैनिकल गार्डन में हमसफ़र की बाहों में बाहें डाले ज़रूर घूमें.
- ऊटी लेक के पास एक छोटा-सा पिकनिक प्लान करें.
- पीकारा वॉटरफॉल ज़रूर देखें.
- टॉय ट्रेन राइड का आनंद ज़रूर लें.
यह भी पढ़ेंः हनीमून मनाने के लिए इन रोमांटिक जगहों पर जाइए
मुन्नार
अपने दिल की धड़कन को क़रीब से महसूस करने, पार्टनर के साथ प्यार का एहसास करने के लिए मुन्नार की सैर करें. इस वैलेंटाइन में अपने प्यार का रिफ्रेश करें मुन्नार जाकर. चाय के बागानों के बीच केरल का एक छोटा-सा हिल स्टेशन मुन्नार समुद्र तल से 1,600 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक हिल स्टेशन है. केरल पूरी तरह से ग्रीनरी से भरा है. मुन्नार उसमें से एक है.
मेन अट्रैक्शन
- इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान
- आनामुड़ी शिखर
- आनामुड़ी शिखर
क्या ले जाएं साथ? • वेस्टर्न वेयर • फ्यूज़न वेयर • स्टाइलिश पार्टी वेयर • बीच वेयर • स्पोर्ट्स शूज़ • सनग्लासेस • सनस्क्रीन • मेकअप किट • फर्स्टएड बॉक्स • एक्सेसरीज़
- श्वेता सिंह
यह भी पढ़ेंः घूमें दुनिया के 5 सबसे सस्ते देश, जहां भारत का 1 Rs वहां के 200 के बराबरअधिक ट्रैवल आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें: Travel Articles
[amazon_link asins='B0757K3MSX,B01E5LINBW,B07121WY6L,B072XPL2X7' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='0127b8fc-07dc-11e8-9eb8-f58544be988c']
Link Copied

