Close

हाल ही में पैरेंट्स बने प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने बेटी के साथ शेयर की फर्स्ट फैमिली पिक, लेकिन फोटो में नहीं दिखाया बेबी गर्ल का फेस (New Parents Prince Narula, Yuvika Chaudhary Share First Family Pic With Baby Girl)

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल प्रिंस नरुला (Prinece Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhari) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. कपल ने अस्पताल से न्यूबॉर्न बेबी गर्ल (Baby Girl) के साथ दिल को छू लेने वाली फैमिली फोटो (Family Photo) शेयर की है. बता दें कि प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की मुलाकात बिग बॉस 9 (Big Boss 9) के सेट पर हुई थी. दोनों साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे.

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी ने 19 अक्टूबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया. जन्म के दो दिन बाद युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने बेबी गर्ल के साथ एडोरेबल फोटो शेयर की है.

लेकिन इस फैमिली फोटो में कपल ने अपनी बेटी का फेस नहीं दिखाया है. इमोजी से बेटी का फेस छिपा दिया है. इस फोटो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में एविल आई और रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए है.

सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की गोद न्यूज़ को शेयर करने से पहले प्रिंस नरुला ने रोडीज के सेट पर अपने पापा बनने की गोद न्यूज़ को शेयर किया.

उसी को शेयर करते हुए प्रिंस ने लिखा - इतना प्यार देने के लिए हर एक को धन्यवाद। आप सभी को ये बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. हमारे घर बेटी आई है. यहां भी में जीत गया हूं.

बधाई हो..@rannvijaysingha ताया जी को @nehadhupia ताई जी @elvish_yadav चाचू को और @rhea_chakraborty बुआ को @mtvroadies फैमिली को और आप सब को थैंक यू. @yuvikachaudhary बेबी आई लव यू.

प्रिंस नरुला के इस पोस्ट पर कपल के फैंस लाइक्स और कॉमेंट कर अपना प्यार दिखा रहे हैं. और कपल को पैरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं.

Share this article