Close

Sridevi Death Anniversary: बेटी जान्हवी कपूर के लिए खुद लड़का ढूंढना चाहती थी श्रीदेवी, बेटी की पसंद पर नहीं था भरोसा (When Janhvi Kapoor Revealed Her Mom Wanted To Choose Her Husband)

आज यानी 24 फरवरी को स्वर्गीय श्रीदेवी (Late Sridevi) की 7वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) है. आज भी एक्ट्रेस के फैंस और फॉलोवर्स उन्हें दिल से याद करते हैं. उनकी दोनों बेटियां जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और उनके हसबैंड बोनी कपूर (Bony Kapoor) तो आज भी अक्सर सोशल मीडिया पर उनको याद करते हैं. चलिए श्रीदेवी की 7वीं डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनसे जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं.

ये किस्सा 2019 का है. साल 2019 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि शादी के मामले में उनकी मम्मी श्रीदेवी को उनके फैसले पर भरोसा नहीं था.

इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने बताया था- मम्मी मुझ से कहती थीं कि मेरी शादी के लिए वे खुद लड़का ढूंढेगी. क्योंकि शादी के लिए लड़का ढूंढने के मेरे फैसले पर उन्हें भरोसा नहीं था. मुझे किसी भी लड़के से प्यार हो जाता है. मैं आसानी से किसी के प्यार में पड़ जाती हूं.

इंटरव्यू के दौरान जाह्ववी कपूर से ये पूछा गया कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए? तो इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था- लड़का टैलेंटेड होना चाहिए. वो उसे देखकर में भी एक्साइटेड हो सकूं. लाइफ में मैं उस से कुछ सीखूं. लड़के का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होना चाहिए.

बता दें कि साल 2018 में श्रीदेवी फैमिली की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं. जहां उनका असामयिक निधन हो गया था. पहले तो सबको ये लगा था कि एक्ट्रेस को कार्डिक अरेस्ट आया है. लेकिन सारी जांच पड़ताल के बाद ये कंफर्म हुआ कि एक्ट्रेस की मौत बाथटब में डूबने से हुई है.

Share this article