Close

हमेशा जीतना, ट्विनिंग करना और साथ में खाना: सिबलिंग डे पर करिश्मा कपूर ने शेयर करीना कपूर के साथ बचपन की अनसीन फोटो (Always Winning, Twinning and Eating Together: Karisma Kapoor Shares Unseen Childhood Pic With Kareena for Siblings Day)

पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ ऑडियंस का दिल जीता है, बल्कि अपने स्टाइल से इंडस्ट्री की फैशन आइकन भी बनी हैं.

बीते कल नेशनल सिबलिंग डे था. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर ने थोड़ी देर पहले अपने फैंस को स्पेशल डोज देते हुए अपनी और अपनी बहन करीना कपूर के बचपन की अनसीन फोटो शेयर की है.

हालांकि फोटो शेयर करने में करिश्मा कपूर ने एक दिन लेट कर दिया, लेकिन फिर अपनी और बेबो की फोटो शेयर कर वर्ल्ड सिबलिंग डे सेलिब्रेट किया. कपूर सिस्टर्स की एडोरेबल अनसीन फोटो पर उनके फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.

इन एडोरेबल फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- बीते कल नेशनल सिबलिंग्स डे मिस किया. हमेशा एक जैसी ट्विनिंग, विनिंग और इतना ही नहीं एक साथ खाना भी #सिबलिंग्सलव. कपूर सिस्टर्स की ये अनसीन फोटो फैंस का दिल जीत रही है.

बता दें कि पिछले कई सालों में कपूर सिस्टर्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है, बल्कि इंडस्ट्री में स्टाइल आइकन और सिबलिंग का सिंबल भी बन गई हैं. ऑफ स्क्रीन दोनों बहनों की बॉन्डिंग फैंस को इंस्पायर भी करती है.

Share this article