Close

अर्जुन कपूर हुए 40 के, एक्स बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया Super क्यूट वीडियो और बर्थडे नोट (Malaika Arora Shares Super Cute Video And Birthday Note For Ex-Boyfriend Arjun Kapoor As He Turns 40)

आज 26 जून को फिल्म 'सिंघम अगेन' के लंकेश उर्फ अर्जुन कपूर अपना 40वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस अवसर पर अर्जुन की एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक सुपर क्यूट वीडियो और बर्थडे नोट शेयर करते हुए एक्टर को बर्थडे विश किया है.

पिछले साल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो चुका है. ब्रेकअप की वजह अभी तक पता नहीं चली है. मलाइका अरोड़ा ने आज तक अपने ब्रेकअप को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है. लेकिन कुछ महीने पहले एक इवेंट के दौरान अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ अपने ब्रेकअप की खबर को कंफर्म कर दिया था. अर्जुन ने साफ शब्दों में पेप्स के सामने कहा कि नहीं नहीं अभी सिंगल हूं रिलेक्स करो.

ब्रेकअप के इतने महीनों बाद एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के 40वें बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक्टर का कैंडिड और क्यूट बूमरैंग शेयर किया है. इस वीडियो में अर्जुन वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए हैं. कैप्शन में लिखा है - हैप्पी बर्थड

पिछले साल मलाइका अरोड़ा ने न तो अर्जुन कपूर को बर्थडे विश किया और न ही उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल हुई.

मलाइका अरोड़ा के अलावा करीना ने सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर को बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस ने एक्टर की प्यारी से फोटो शेयर करते हुए हैप्पी बर्थडे अर्जुन कपूर लिखा है.

Share this article