अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahaan pandey And Aneet Padda) की film सैयारा (Movie Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ऑडिएंस से लेकर इंडस्ट्री के सभी लोग फिल्म को तारीफ कर रहे हैं. फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) )ने भी सैयारा की दिल खोलकर प्रशंसा की. लेकिन वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए पर करण जौहर भी कहां चुप बैठने वाले थे. उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.

हाल ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सैयारा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हर कोई फिल्म की दिल खोलकर तारीफ कर रहा है. बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर ने भी सैयारा के प्रति अपना प्यार प्रकट किया. फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर काफी लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है.

करण जौहर द्वारा शेयर किए गए नोट में उन्होंने फिल्म, डायरेक्टर मोहित सूरी, प्रोडक्शन टीम YRF, न्यू आर्टिस्ट्स अहान पांडेय और अनीत पड्डा की जमकर प्रशंसा की है. नोट में करण ने लिखा- मुझे याद नहीं है कि आखिरी बार किसी फिल्म ने मुझे इतना इमोशनल किया था… मेरी आंखों में आंसू थे लेकिन दिल बहुत खुश था. सैयारा ने एक बार फिर से पलव स्टोरी को सिल्वर स्क्रीन पर जिंदा कर दिया.

जिन लोगों ने सैयारा देखी थी. वे लोग कारण जौहर के इस इमोशनल रिएक्शन से पूरी तरह से सहमत थे. लेकिन दूसरी तरफ एक क्लास ऐसा भी जिन्होंने करण जौहर को 'नेपो किड की दाईजान' कहकर कमेंट किया। करण जौहर हर बार ट्रोलर्स के कमेंट्स को नजरअंदाज कर दिया करते थे. लेकिन इस बार करण ने उन्हें ऐसा करार जवाब दिया कि उनकी बोलती ही बंद कर दी.

करण जौहर ने ट्रोल को करारा जवाब देते हुए लिखा - चुप कर! घर बैठे निगेटिविटी मत फैला. दो बच्चों का ख्याल रख और खुद भी कुछ काम कर. करण के इस करारे जवाब की यूजर्स खूब सराहना कर रहे हैं. यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए कहा कि नेपोटिज्म का मुद्दा हर बार उठाना जरूरी नहीं, टैलेंट को पहचानना भी उतना ही जरूरी है.




