Close

ट्विंस चिंकी-मिंकी उर्फ सुरभि और समृद्धि ने की प्रोफेशनल तौर पर अलग होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट, फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट (Twins Chinki-Minki Aka Surabhi and Samriddhi, announce professional split, Fans react)

छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि और समृद्धि मेहरा (Influncer Jodi Surabhi and Samriddhi Mehra) ने प्रोफेशनल तौर पर अलग होना (Professional split) तय किया है. इस पॉपुलर ट्विंस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये अनाउंसमेंट की है.

इनफ्लंसर जोड़ी ने आज, शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में इस जोड़ी ने आधिकारिक तौर पर प्रोफेशनली एक दूसरे से अलग होने की घोषणा की है. लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पर जुड़वां बहनों की जोड़ी चिंकी-मिंकी अपनी मज़ेदार कॉमेडी के लिए पॉपुलर है. लेकिन छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी को पॉपुलैरिटी 'द कपिल शर्मा शो' से मिली. हर एपिसोड में दोनों की मौजूदगी ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया.

दोनों बहनों को इस जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में लिखा- बड़े भारी मन से हम ये सूचित कर रहे हैं कि ओर जोड़ी यानी हम दोनों अलग अलग हो रहे हैं. हमने ऐसा तय किया है कि हम यहां से अपनी लाइफ को व्यक्तिगत तौर पर एक्सप्लोर करेंगे. इस पोस्ट को शेयर करते हुए जुड़वां बहनों से कैप्शन में लिखा है- हमने आज तक जो भी शेयर किया हम उसके लिए आपके आभारी हैं और भविष्य में जो होने वाला है उसके लिए बहुत उत्साहित हैं. आप से अनुरोध है कि अपने प्यार और आशीर्वाद से इसी तरह हमारा उत्साह बढ़ाते रहे.

बता दें कि सुरभि और समृद्धि की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर दोनों के 12 मिलियन फॉल्स और फॉलोवर्स होने के साथ ही दोनों की इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान है. लेकिन इस जोड़ी के सेपरेशन की खबर आने से उनके फैंस बेहद निराश और हैरान हैं. और कमेंट सेक्शन में जमकर कॉमेंट करते हुए अलग होने की वजह पूछ रहे हैं.

संगीत कम इनफ्लंसर दानिश अल्फ़ाज़ ने कमेंट करते हुए लिखा है कि अगर ऐसा हुआ तो में अपने को 2 भागों में कट कर रहा हूं. मर्दानी एक्टर विशाल जेठवा ने हैरान होते हुए कमेंट इस में लिखा है नहीं.....इनफ्लंसर जोड़ी के कई चाहने वाले उनसे ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उनकी ये अनाउंसमेंट पोस्ट प्रैंक थी. एक फैन से ये सवाल पूछा है - चिंकी मिंकी, प्लीज कहो कि ये प्रैंक था. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है. एक और सोशल मीडिया यूजर ने भी यही कमेंट किया है कि बताओ आप लोग ये प्रैंक कर रहे हो ना..

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/