कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं, जो हमारे इम्यूनिटी को मज़बूत बनाने में सहायता करती है. इसमें ओमेगा-3, फैटी एसिड्स व जिंक भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करता है. स्वादिष्ट सब्ज़ी होने के साथ-साथ इसके कई औषधीय गुण भी हैं. इसके बीज व तेल का उपयोग दवा बनाने के लिए किया जाता है.

घरेलू नुस्ख़े
* कब्ज़ की समस्या हो, तो एक कप पका हुआ कद्दू उबालकर या भाप में पकाकर सुबह खाली पेट खाएं.
* पित्त विकार के लिए कच्चे सफ़ेद कद्दू को कद्दूकस करके उसका रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा मिश्री या शहद मिलाकर सुबह-सुबह पीएं.
* डायबिटीज़ के मरीज़ भुना हुआ या उबला हुआ कद्दू खाएं. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है.
* यूरिन इफेक्शन, जलन व बार-बार पेशाब की समस्या होने पर एक कप कद्दू के रस में एक टीस्पून शहद मिलाकर लें.
यह भी पढ़ें: औषधि का ख़ज़ाना है जामुन (Jamun is a treasure of medicine)
* हार्ट प्रॉब्लम्स में कद्दू के बीज को भूनकर हर रोज़ एक टीस्पून खाएं.
* जोड़ों के दर्द में कद्दू के पल्प को गर्म करके जोड़ों पर लगाएं. दर्द में राहत मिलती है.
* पीलिया में एक कप कद्दू का रस सुबह-शाम लेते रहने से लाभ होता है.
* यदि आपको नींद न आने की समस्या है, तो कद्दू के बीज को सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें. अब हर रोज़ रात को एक टीस्पून शहद के साथ लें.
* यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो नियमित रूप से कद्दू का जूस पीएं या फिर कम तेल-मसाले में कद्दू की सब्ज़ी बनाकर खाएं.
* बवासीर की शिकायत होने पर कद्दू के
पल्प को पीसकर उसमें सेंधा नमक व नींबू मिलाकर खाएं.
यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के 13 अचूक उपाय (13 Natural Remedies for High Cholesterol)
* मसूड़ों की सूजन, पायरिया की प्रॉब्लम में कद्दू के पत्तों को उबालकर उस पानी से कुल्ला करने से आराम मिलता है.
* एलर्जी या घाव होने पर कद्दू के पत्तों का पेस्ट बनाकर लगाएं. घाव जल्दी भरने के साथ-साथ जलन भी कम होती है.
* आंखों की रोशनी बढ़ाने में कद्दू के फूल उपयोगी होते हैं. कद्दू के फूल को थोड़े से तेल में भूनकर खाएं.
* रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कद्दू के फूल की पकौड़ियां बनाकर हफ़्ते में एक-दो बार खाएं.
* बच्चों के पेट में कीड़े हों, तो कद्दू के बीजों का चूर्ण बनाकर आधा टीस्पून शहद के साथ सुबह खाली पेट लें.
* पीरियड्स अनियमित होते हों और अधिक दर्द भी होता हो, तो कद्दू के बीज को भूनकर 1-2 टीस्पून नियमित रूप से लें.
* मुंहासे व झाइयों की परेशानी होने पर कद्दू के पल्प में बेसन व हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद फेस वॉश कर लें.
* यदि आप अपने वज़न को कम करना चाहते हैं, तो अपने डायट में कद्दू को शामिल कर लें. कद्दू के तने में एंटी ओबेसिटी गुण पाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: अस्थमा के लिए होम रेमेडीज़ (Home Remedies For Asthma)
सुपर टिप
कद्दू में मौजूद पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स, ख़ासकर कैरोटिनॉयड्स, कई तरह के कैंसर के ख़तरे को कम करता है, जैसे ब्रेस्ट, गले-पेट का कैंसर. ये कंपाउंड्स फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रलाइज़ करने के साथ-साथ कोेशिकाओं को नुकसान से बचाने में भी सहायता करता है.
- ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Freepik