'सैयारा' स्टार अनीत पड्डा (Saiyaara Star Aneet Padda) की सक्सेस से सिर्फ एक्ट्रेस ही खुश नहीं, उनके पैरेंट्स, फ्रेंड्स यहां तक कि उनके स्कूल के टीचर्स (School Teachers) भी बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस की सक्सेस से खुश होकर पहले ये वीडियो उनके स्कूल टीचर्स ने शेयर किया था. एक्ट्रेस इस वीडियो पर प्यारा सा कैप्शन लिखकर अपना रिएक्शन दिया है.

रातोंरात मीडिया सेंसेशन बनने वाली सैयारा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसे उनकी स्कूल टीचर्स ने बनकर भेजा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया.

शेयर किए गये इस वीडियो में अनीत के स्कूल के बहुत सारे टीचर्स दिखाई दे rahe हैं. अनीत ने अमृतसर के स्प्रिंगडेल स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की है. स्प्रिंगडेल स्कूल के टीचर्स ने अनीत से जुड़ी अपनी उन यादों को इस वीडियो में शेयर किया है, जब वे यंग थीं.

पुराने दिनों को याद करते हुए अनीत की प्रशंसा में टीचर्स कहते हैं कि वे मेहनती स्टूडेंट थी और स्कूल की अनेक गतिविधियों में हिस्सा लिया करती थी. टीचर्स ने अनीत की उन फोटोज को भी शेयर किया है जब एक्ट्रेस ने स्कूल के ड्रामा में भाग लिया था और फ्रेंड्स के साथ ग्रुप फोटोज में एक्ट्रेस दिख रही है.

एक्ट्रेस ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए कैप्शन में लिखा- मुझे नहीं पता कि इसे शब्दों में कैसे बया करूं.वो लड़की जो कभी क्लासरूम में बैठकर बड़े सपने देखती थी और आज उन्हीं सपनों को जी रही है.

अनीत ने लिखा - अब जब भी मैं किसी सेट पर कदम रखती हूं, तो मेरे अंदर एक हिस्सा होता है जो आज भी स्प्रिंगडेल की यूनिफॉर्म पहने उस छोटी बच्ची जैसा होता है, जो क्लास में बैठी, इसी जिंदगी के बारे में सपने देखती रहती है...



आपने मुझे शिक्षा से कहीं बढ़कर दिया है, आपने मुझे मेरा एक ऐसा हिस्सा दिया है जिसे मैं कभी नहीं खोऊंगी. मुझे देखने के लिए, मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए और यह याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि मैं चाहे कितनी भी दूर चली जाऊं, मेरे पास हमेशा लौटने के लिए एक घर होगा...
