हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukergi) को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' (Mrs Chattergee Vs Narvey) में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड (National Award) मिला. अवॉर्ड मिलने के बाद सबसे पहले रानी मुखर्जी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर (Mumbai Diddhivinayak) पहुंचीं और बप्पा का आशीर्वाद लिया.

बीते कल, शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट किया गया. सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचने के बाद एक्ट्रेस ने गणपति बप्पा के दर्शन किए. और उनका आशीर्वाद लिया. और अब एक्ट्रेस के मंदिर विजिट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि रानी मुखर्जी को अपने 30 साल के फिल्मी करियर में pahli बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बेस्ट एक्ट्रेस का ये अवॉर्ड रानी मुखर्जी को साल 2003 में आई उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए मिला है.

वायरल हुआ तस्वीरों में रानी बाप्पा की भक्ति में डूबी हुई और उनका आशीर्वाद लेती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में रानी मुखर्जी हाथ जोड़कर मंदिर के पास खड़ी हैं. उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है. गले में पिंक कलर का दुपट्टा डाले हुए हैं और माथे पर तिलक लगा हुआ है. इन तस्वीरों को सिद्धिविनायक ऑनलाइन अकाउंट से शेयर किया गया है.
