आम का सीजन है, तो चलिए बनाते हैं कच्चे आम से बनने वाली चटपटी रेसिपी.

सामग्री: सलाद के लिए:
- आधा-आधा प्याज़, टमाटर, ककड़ी, आधा कच्चा आम और शिमला मिर्च (लंबाई में कटे हुए), हरी प्याज़ का हरा वाला कटा भाग,
- 1/4 कप भुनी हुई मूंगफली.
ड्रेसिंग के लिए:
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- नमक और चिली फ्लेक्स स्वादानुसार
- 1-1 टेबलस्पून नींबू का रस, टोमैटो कैचअप, सफ़ेद तिल, शहद, सोया सॉस और ऑयल- सबको मिलाकर अलग रखें.
विधि:
- ड्रेसिंग की सामग्री को सलाद में मिलाकर टॉस कर लें.
- फिर सर्व करें.
Link Copied