हाल ही में तमिल एक्टर विष्णु विशाल (Tamil Actor Vishnu Vishal) और बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला गुट्टा (Bedminton Champion Jwala Gutta) ने अपनी बेटी मीरा (Daugher Meera) की नेमिंग सेरेमनी (Naming Ceremony) होस्ट की. इस सेरेमनी में सेलिब्रिटी कपल से ज्यादा बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Mister Perfectionist Aamir Khan) चर्चा में रहे. अब अब एक्टर विष्णु विशाल ने अपनी वाइफ ज्वाला की प्रेग्नेंसी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, तमिल एक्टर विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा की बेटी के नामकरण संस्कार में शामिल होने के पिछले दिनों हैदराबाद पहुंचे हुए. सेलिब्रिटी कपल की बेटी के नेमिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. लेकिन नेटिजेंस का सबसे अधिक ध्यान गया आमिर खान की तस्वीरों में.

सेरेमनी की इन तस्वीरों में आमिर खान ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल की बेटी पर अपना प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं. खबर तो ये भी है कि आमिर खान ने ही कपल की बेटी का नाम रखा है. और अब एक्टर विष्णु ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी वाइफ ज्वाला गुट्टा के असफल आईवीएफ ट्रीटमेंट के बारे में खुलकर बताया.

विष्णु ने कहा- मेरी पत्नी ज्वाला और मैं करीबन दो साल से बच्चा के लिए ट्राई कर रहे थे. ज्वाला की उम्र 41 साल है. उम्र अधिक होने की वजह से कंसीव नहीं कर पा रही थी. हमें आईवीएफ ट्रीटमेंट पांच-छह बार ट्राई किया और लेकिन सभी फेल हो गए. ज्वाला तो लगभग हार मान चुकी थीं.उस मुश्किल दौर में जिस इंसान ने सबसे अधिक हमारा साथ दिया वो थे आमिर खान.

आमिर ने हमें मुंबई आने के लिए कहा. वे हमें वहां के एक डॉक्टर के पास ले गए और 10 महीने तक ट्रीटमेंट चला. आमिर ने कहा कि ज्वाला पूरे ट्रीटमेंट तक यानी दस महीने तक उनके घर पर उनके परिवार के साथ रहें तो अच्छा हो.

विष्णु ने आगे बताया- ट्रीटमेंट के दौरान जब भी भी वे अपनी पत्नी से मिलने के लिए मुंबई जाते थे तो सभी लोग मेरे साथ परिवार जैसा व्यवहार करते थे. उन्होंने हमारे लिए जो भी किया वो एक आशीर्वाद से कम नहीं हैं. उसी वक्त मैंने ये तय कर लिया था कि हमारी बेटी का नाम आमिर खान ही रखेंगे. अगर वे नहीं होते तो शायद आज हमें मीरा नहीं मिलती. यही वजह है कि ज्वाला सेरेमनी के दौरान बोलते हुए रो रही थीं.