साल 2017 में एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक (Divorce) लेने के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भले से खान परिवार से अलग हो गई हों, लेकिन खान फैमिली के लोगों के साथ उनकी आज भी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने न्यू रेस्टोरेंट में खान फैमिली के मेंबर्स के लिए लंच होस्ट किया. इस लंच पार्टी में अलवीरा और अर्पिता अपने-अपने बच्चों के साथ नजर आई

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का साल 2017 में तलाक हो गया था. लेकिन तलाक के 8 साल बाद भी मलाइका अरोड़ा की खान परिवार के साथ खास और स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है. इसी बॉन्डिंग के चलते बीते कल एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा ने अपने नए रेस्टोरेंट में सुपरस्टार सलमान खान की दोनों बहनों अलवीरा अग्निहोत्री-अर्पिता खान और उनके बच्चों के लिए लंच होस्ट किया.

खान फैमिली के लिए मलाइका अरोड़ा ने बेहद खास अरेंजमेंट किया था. जिस तरीके से एक्ट्रेस ने इस लंच को होस्ट किया उसकी जमकर तारीफ हो रही है.

इस लंच पार्टी में अलवीरा के साथ उनके बच्चे अलीजेह और अयान भी थे. अर्पिता अपने बेटे आहिल के साथ इस लंच पार्टी में शामिल हुई. सोहेल खान के बेटे निर्वाण भी इस lunch में शामिल थे. लंच के बाद जाते समय मलाइका ने खान फैमिली के sath मीडिया को जमकर pose diye. अब फैमिली की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.






सोशल मीडिया यूजर्स जमकर इन तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- कुछ भी कहो, बहुत प्यारी फैमिली है ये जो रिश्ते निभाना जानती है. बहुत सारे लोगों ने मलाइका और खान परिवार की बॉन्डिंग की दिल खोल कर तारीफ की है.
