
अनुष्का शर्मा आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ास मौक़े पर पति विराट कोहली ने बहुत ही ख़ूबसूरत प्यार भरे शब्दों के साथ हाल-ए-दिल बयां करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
विराट ने कहा-
मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जीवनसाथी, मेरा सेफ स्पेस, मेरी बेस्ट हाफ, मेरा सब कुछ. आप हम सभी के जीवन की गाइडिंग लाइट हो. हम आपसे हर दिन और भी ज़्यादा प्यार करते हैं. हैप्पी बर्थडे माय लव♥️♥️♥️
@anushkasharma

दोनों के फैंस ने भी अपना ढेर सारा प्यार बधाइयों के साथ दिया.




यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट महाराष्ट्र डे पर ख़ास लुक में नज़र आईं (Alia Bhatt was seen in a special look on Maharashtra Day)
अनुष्का ने अभिनय की दुनिया में अपना एक ख़ास मुकाम बनाया है. वहीं विराट कोहली अपने नाम के अनुकूल विराट रनों की अंबार लगाते जा रहे हैं. अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! आइए देखते हैं अनुष्का-विराट की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटोज़.











यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)
Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.