सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एयरपोर्ट पर जूनियर बच्चन अपनी वाइफ ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन (Daughter Aaradhya Bachchan) के साथ स्पॉट हुए. वीडियो में बच्चन परिवार (Bachchan Family) का अपना लगेज खुद कैरी करना आए आराध्या की मस्ती फैंस का दिल जीत रही है.

आज, रविवार सुबह अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को एक साथ देखकर फैंस का दिन बन गया. काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग रहने और कपल के तलाक की अटकलें लगाई जा रही थी. हाल में वायरल हुए वीडियो में अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन को फैमली वेकेशन से लौटते हुए दिखाई दे रहे है.

पेप्स अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बच्चन परिवार मस्ती, रिलेक्स और ट्रैवल मूड में नजर आया. अपने एयरपोर्ट लुक के दौरान ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन ब्लैक कलर के आउटफिट में और मैचिंग की ब्लैक कैप में ट्यूनिंग karte हुए नजर आए. कैप में बना हुआ 'मिनी-मी' फैंस का ध्यान खींच रहा है.

जबकि अभिषेक बच्चन ने कैज़ुअल आउटफिट के साथ लोग ओवरकोट पहना हुआ. इस लुक में जूनियर बच्चन बेहद क्लासी लग रहे हैं. अपने एयरपोर्ट लुक में पूरी बच्चन फैमिली सेम कलर और स्टाइल में दिख रही थी. तीनों परफेक्ट फैमिली लुक में नज़र आ रहे हैं.

वायरल में एक और ऐसा चीज यूजर्स को दिखाई दी, जिसने फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी तरफ खींचा. वो ये है कि फैमिली टर्मिनल के अंदर से अपना लगेज खुद लेकर आई और अपनी सिक्योरिटी टीम को दिया. जूनियर बच्चन ने एयरपोर्ट स्टाफ का गर्मजोशी के साथ उनका धन्यवाद दिया से किया और हाथ मिलाकर विदा ली.
