बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) शादी के दो साल बाद पैरेंट्स बन गए हैं. कियारा ने प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म (Sidharth Malhotra-Kiara Advani welcomes baby girl) दिया है. पापा बनकर सिद्धार्थ बेहद खुश हैं. मल्होत्रा फैमिली में भी जश्न का माहौल है.

और अब मल्होत्रा हाउस में सेलिब्रेशन की तैयारियां हो रही हैं, क्योंकि मल्होत्रा की नन्हीं परी घर आ गई है. जी हां, डिलीवरी के दो दिन बाद कियारा को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज (Kiara Advani Discharged From Hospital) मिल गया है और वो अपनी न्यूबोर्न बेबी के साथ घर आ गई हैं. सिद्धार्थ और कियारा की नन्हीं परी पहले नानी के घर गई है.

कियारा को आज यानी शुक्रवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, हालांकि उन्होंने कैमरे को अवॉयड किया. पैप्स को उम्मीद थी कि हॉस्पिटल से निकलते हुए शायद कियारा और उनकी बेबी गर्ल की झलक वो कैप्चर कर पाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. यहां तक कि जिस कार में उनकी न्यूबोर्न बेबी को घर ले जा रहे थे, उसकी खिड़कियां भी टिंटेड थीं, इसलिए कार के अंदर विजुअल कैप्चर नहीं हो पाया.

बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ अपने बेबी गर्ल की प्राइवेसी को लेकर बेहद सख्त हैं. कल उन्होंने पपाराजी को एक स्वीट बॉक्स भेजा, था उसमें भी प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने स्वीट बॉक्स पर लिखा था-. "हमारी नन्ही परी आ गई है. इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा. प्लीज नो फोटोज, सिर्फ आशीर्वाद. कियारा और सिद्धार्थ."

सिद्धार्थ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी इसी तरह का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "आप लोगों के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. हम सच में बेहद खुश हैं. अब जबकि हम पैरेंटहुड की नई जर्नी शुरू करने जा रहे हैं, हम चाहते हैं कि ये जर्नी सिर्फ अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करें. अगर ये स्पेशल मोमेंट्स प्राइवेट रहें, तो ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी. नो फोटोज प्लीज, सिर्फ आशीर्वाद. कियारा और सिद्धार्थ."

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बुधवार को ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कपल ने लिखा था, "हमारे दिल भर चुके हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल चुकी है. हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है." कियारा ने मंगलवार रात को बेटी को जन्म दिया था.