हजारों ख्वाहिशें ऐसी, गैंगस्टर(Gangster), लाइफ इन अ मेट्रो (Life In A Metro), भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) जैसी सुपरहिट फिल्मों के हीरो शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) कभी लाखों दिलों की धड़कन हुआ करते थे. एक्टर पर लगा नौकरानी से रेप का आरोप और सब कुछ खत्म. नेम और फेम सब कुछ मिट्टी में मिल गया... इतने सालों से गुमनामी के अंधेरे में जी रहे शाइनी आहूजा कैसे हैं और कहां है? चलिए हम आपको बताते हैं.

एक दौर था जब टॉल, हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर शाइनी आहूजा के लोग दीवाने थे. शाइनी का जबरदस्त अंदाज, हैंडसम लुक और स्टाइल के लोग दीवाने थे. लेकिन आज उसी हैंडसम और पॉपुलर ऐक्टर को पहचानना मुश्किल है. एक्टर की लेटेस्ट फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में शाइनी आहूजा को पहचानना मुश्किल है. कभी एक्टर के फैंस रहे लोग आज उनकी तस्वीरों को देखकर हैरान हो रहे हैं.

शाइनी आहूजा इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिन्होंने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से अपनी करियर की शुरुआत की. साल 2005 में इस फिल्म के लिए एक्टर को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था.आगे चलकर इंडस्ट्री को गैंगस्टर, लाइफ इन ए मेट्रो, भूल भुलैया’ जैसी शानदार फिल्में दीं.

साल 2009 शाइनी के लिए बेहद खराब रहा. एक्टर पर उनकी हाउसहेल्प ने रेप का आरोप लगाया और साल 2011 में शाइनी को रेप केस में दोषी करार दिया गया, साथ ही 7 साल की सजा सुनाई गई. बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट से उन्हें जमानत भी मिली.

जमानत मिलने के बाद एक्टर ने बॉलीवुड में दोबारा अपने पैर जमाने की कोशिश की. लेकिन दर्शकों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. शाइनी को न तो बॉलीवुड में काम मिला और न ही ऑडियंस का प्यार. परिणाम ये हुआ कि शाइनी मीडिया और पब्लिक की नजरों से बचने लगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाइनी आहूजा इन दिनों फिलीपींस में रहते हैं. बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर वहां पर उनका छोटा-सा गारमेंट्स बिजनेस है. कई यूजर्स ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने फिलीपींस के मनीला में शाइनी आहूजा को स्पॉट किया है. शानदार फिटनेस, चार्मिंग लुक और लाखों मिलियन की जिस स्माइल पर लोग मरते थे आज उस एक्टर के फैंस पर बीते वक्त गहरी छाप साफ नजर आती है.