पिछले दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो में अनुपमा (Star Plus Most popular show Anupamaa) को ज्वाइन कर रहे हैं. इस शो में वे वनराज के किरदार में नजर आएंगे. और अब रोनित रॉय ने अपनी चुप्पी तोडते हुए इस बात का खुलासा किया है कि ये अफवाह सच नहीं है. शो में वनराज (Vanraj) का किरदार पहले टीवी एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) निभा रहे थे. पिछले साल 2024 में एक्टर ने शो से क्विट कर लिया था.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट टेली चक्कर से बात करते हुए एक्टर रोनित रॉय ने अनुपमा को ज्वॉइन करने की अफवाह को गलत बताते हुए उस पर विराम लगा दिया है. पिछले दिनों ये खबर चर्चा में थी कि रोनित रॉय शो अनुपमा में वनराज का किरदार निभाएंगे. इस किरदार को पहले सुधांशु पांडे ने निभाया था .लेकिन अपने इंटरव्यू में रोनित रॉय ने कंफर्म किया है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.


इस शो के बारे में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोनित रॉय के शो में आने से शायद शो की टीआरपी बढ़ जाए. बता दें कि शो में पहले सुधांशु पांडे ने वनराज का किरदार निभाया था . एक्टर ने 4 साल तक इस किरदार को निभाया था. साल 2024 में सुधांशु पांडे ने शो से क्विट कर लिया.
