टीवी के फेवरेट कपल राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी को अब 4 साल पूरे हो गए हैं. इस स्पेशल डे को और स्पेशल बनाने के लिए दिशा और राहुल लोनावला पहुंचे हैं. अब राहुल से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो दिशा और बेटी नव्या (Navya Vaidya) के साथ पोज़ दे रहे हैं. लेकिन इन तस्वीरों में सारी लाइमलाइट नव्या चुरा ले गईं.

अपनी वेडिंग एनीवर्सरी (Rahul Vaidya-Disha Parmar's wedding anniversary) पर राहुल और दिशा लोनावला की खूबसूरत वादियों में पहुंचे, जहां उन्होंने एनीवर्सरी केक काटकर एनीवर्सरी सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करके दिखाई है. साथ ही शादी के दिन ब्राइडल लुक में भी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

वहीं राहुल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक के बाद कई तस्वीरें शेयर करके अपनी लेडी लव को वेडिंग एनीवर्सरी विश की है. तस्वीरों में वो दिशा और बेटी नव्या के साथ लोनावला की खूबसूरत वादियों में एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए राहुल ने कैप्शन में लिखा, "मेरी पार्टनर को हैप्पी 4, जिसने मुझे 2 साल का इतना प्यारा गिफ्ट दिया."

तस्वीरों में उनके साथ उनकी बेटी नव्या भी खूब एन्जॉय करती दिख रही हैं. हमेशा की तरह इस बार भी नव्या की क्यूटनेस लोगों का दिल चुरा रही है. लोग अब नव्या पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं.


राहुल वैद्य के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर तमाम सेलीब्रिटीज़ ने उन्हें विश किया है. बता दें कि राहुल ने 'बिग बॉस' हाउस में ही दिशा के लिए प्यार का इजहार किया था. राहुल ने नैशनल टीवी पर ही दुनिया के सामने दिशा को प्रपोज़ किया था, जिसके बाद 16 जुलाई 2021 को दोनों ने शादी रचा ली थी. इसके बाद 20 सितंबर 2023 को उन्हें प्यारी सी बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने नव्या रखा है.
