बॉलीवुड कपल राज कुमार राव और पत्रलेखा जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. अपनी लाइफ की इतनी बड़ी इस खुश खबर को कपल न्यूजीलैंड में सेलिब्रेट कर रहा है. और अब पत्रलेखा ने न्यूजीलैंड से अपने बेबीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

मालिक' और 'स्त्री 2' स्टार राजकुमार राव (Stree 2 Star Rajkumaar Rao) और उनकी पत्नी पत्रलेखा (Patralekha) अपनी लाइफ के एक और नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं. कपल पैरेंट्स बनने वाला (To Be Parents) है और अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है. पिछले सप्ताह ही राज कुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी प्रेग्नेंसी (pregnency) की गुड न्यूज की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की है.

मीडिया से मिली खबर के अनुसार जल्द ही पैरेंट्स बनने वाला कपल न्यूजीलैंड में बेबीमून एंजॉय कर रहा है. एक्ट्रेस पत्रलेखा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेबीमून की तस्वीरें शेयर की है. ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में पुल में एक साथ रिलेक्स करते हुए और पैशनेट किस करते हुए नजर आ रहा है.

शेयर की गई बेबीमून की पहली फोटो में राज कुमार राव और पत्रलेखा पूल में एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं. मॉम बनने वाली पत्रलेखा के फैंस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है.

एक्ट्रेस ऑरेंज कलर की मोनोकिनी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक और कैंडिड फोटो में कपल पानी में रोमांटिक मोमेंट स्पेंड करते हुए एक दूसरे को किस कर रहा है. तीसरी फोटो में पत्रलेखा पानी में फ्लोट कर रही है और राज कुमार ने उन्हें पकड़ा हुआ है.

एक्ट्रेस ने और भी तस्वीरें शेयर की हैं. इन कैंडिड फोटो को शेयर करते हुए पत्रलेखा ने कैप्शन में लिखा है - अलग तरह की लग्जरी - रुका हुआ समय, सॉफ्ट स्काइज और गरम पानी.

बेबीमून के लिए न्यूजीलैंड गए कपल ने बॉम्बे टाइम्स से बात की. पत्रलेखा ने बताया- अभी प्रेग्नेंसी है तो हमने बोट राइड्स अवॉइड की है. मुझे फिलहाल बंजी जंपिंग और स्काईडाइविंग भी नहीं करनी है.

लेकिन मैंने इस ट्रिप में बहुत सारी मस्ती की. ये ट्रिप हमारा यादगार है. इसकी बहुत से यादें है हमारे जेहन में.

राज कुमार राव ने बॉम्बे टाइम्स बात करते हुए कहा - हम दोनों ही ट्रैवल के शौकीन है. ये ट्रिप हमारा अब तक का न भूलने वाला मोस्ट एडवेंचर्स ट्रिप था.
