Close

Happy Birthday Sara Ali Khan: मुस्लमान होकर भी सच्ची शिव भक्त है नवाबों की बेटी सारा अली खान, फिल्म ‘केदारनाथ’ से किया डेब्यू, देखें तस्वीरें (True And Loyal Devotee Of Lord Shiva, See Photos)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज 12 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday celebration) कर रही हैं. अपनी सादगी, मेहनत और बेबाक अंदाज ने दर्शकों का जीत जीतनेवाली सारा अली खान पक्की शिव भक्त ( True Shiv Devotee) है. शिव भक्ति में डूबी हो सारा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी स्पिरिचुअल जर्नी की फोटोज शेयर करती रहती हैं.

बॉलीवुड में खुद अपनी पहचान बनानेवाली स्टारकिड सारा अली खान का आज यानी 12 अगस्त को 30वा बर्थडे है. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है, यहां तक डायरेक्टर के आगे हाथ भी जोड़े हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि सारा पक्की शिव भक्त हैं. शिव भक्ति में लीन सारा ने अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं
आइए देखते हैं एक नज़र -

बैद्यनाथ धाम

केदारनाथ धाम

सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ थी, जो साल 2018 में आई थीं.इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे.

मुस्लिम होकर सारा अली खान शिवजी की परम भक्त हैं. धार्मिक जगहों पर जाने पर सारा अली खान सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोलिंग की भी शिकार हुई हैं. एक्ट्रेस के विश्वास और आस्था को लेकर कई बार सवाल खड़े किए जा चुके हैं.

एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था -मैं जैसी हूं, वैसी ही रहती हूं. मेरा स्टाइल या व्यवहार बनावटी नहीं है. मैं महादेव की भक्त हैं, उनमे मेरी विशेष आस्था है.

अमरनाथ

सारा ने 'सिम्बा', 'अतरंगी रे', 'जरा हटके जरा बचके', 'गैसलाइट', 'स्काई फोर्स' और हाल ही में रिलीज फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया.

Share this article