कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का 27 जून को निधन हो गया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उनके यूं अचानक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरा धक्का लगा था. उनकी फैमिली तो अब भी इस सदमे से उबर नहीं पाई है, खासकर उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) तो हर पल शेफाली को याद करते रहते हैं. आज शेफाली और पराग की 11th वेडिंग एनीवर्सरी (Shefali Jariwala- Parag Tyagi's 11th wedding annivarsary) है. इस मौके पर उन्हें बीवी की याद सता रही है और उन्हें याद कर वो इमोशनल हो रहे हैं.

पराग और शेफाली 12 अगस्त को शादी के बंधन में बंधे थे. आज अगर शेफाली ज़िंदा होतीं तो शादी की 11वीं सालगिरह मना रही होतीं, लेकिन सालगिरह के डेढ़ महीने पहले ही उनका निधन हो गया. ऐसे में पराग त्यागी ने अपनी वेडिंग एनीवर्सरी पर शेफाली के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है और इस दिन को याद (Parag Tyagi remembers Late wife Shefali Jariwala) करते हुए अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पर वेडिंग एनीवर्सरी पोस्ट शेयर करते हुए पराग बेहद इमोशनल होते लग रहे हैं. उन्होंने लिखा- "मेरा प्यार, मेरी जान, मेरी परी, आज से 15 साल पहले जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था, तभी महसूस हो गया था कि तुम मेरी हो, और 11 साल पहले तुमने उसी दिन मुझसे शादी करने का फैसला किया था जिस दिन हम मिले थे. मेरी जिंदगी में आने और मुझे बिना शर्त प्यार देने के लिए मैं तुम्हारा जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है, जिसका मैं शायद हकदार नहीं था. तुमने मेरी जिंदगी को इतना सुंदर और रंगीन बना दिया, मुझे खुलकर जीना सिखाया, और अब मैं अपने उन बिंदास पलों को संजोकर रख रहा हूं. परी, आखिरी सांस तक और उसके बाद भी मैं तुमसे प्यार करता रहूंगा. 12 अगस्त 2010 से अनंत काल तक. हमेशा साथ."

पराग की ये पोस्ट पढ़कर अब शेफाली के फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं और पराग को हिम्मत बंधा रहे हैं.

इससे पहले रक्षाबंधन पर दिवंगत पत्नी शेफाली की परंपरा को जारी रखते हुए पराग ने पेट डॉग सिम्बा और अपने हाउस हेल्प को राखी बांधी थी. उन्होंने बताया था कि हालांकि शेफाली अब उनके साथ नहीं हैं, फिर भी वे इस परंपरा को कायम रखेंगे.