बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन (Bollywood Actres And MP Jaya Bachchan) अक्सर अपने ख़राब बिहेवियर की वजह से चर्चा में रहती हैं. और अब एक बार फिर से अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण एक्ट्रेस सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. सांसद जया बच्चन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वे एक्ट्रेस के साथ सेल्फी क्लिक करने वाले शख्स के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी, दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सेल्फी ले रहे शख्स को धक्का देते हुए और उस पर भड़की ही नजर आ रही हैं. बस फिर क्या था. दिग्गज एक्ट्रेस का ये वीडियो चंद घंटों पर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब जया बच्चन अपने गुस्से और चिड़चिड़े व्यवहार की वजह से चर्चा में आईं हों. अक्सर वे मीडिया और फैंस पर अपना गुस्सा निकालती नजर आती हैं. इंटरनेट पर उनके ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वे कभी घर के बाहर खड़े मीडिया के लोगों को भगाते हुए तो कभी एयरपोर्ट पर पेप्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए.

इस सबके बाद अब एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जय बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स को धक्का देते हुए और बुरी तरह से फटकार लगाती नजर आईं. असल में वो शख्स एक्ट्रेस के साथ सेल्फी क्लिक करना चाहता था. शख्स का हाथ जया बच्चन को टच हो गया. फिर जो हुआ वो वीडियो में कैद हो गया. सांसद जया बच्चन के इस वीडियो पर बॉलीवुड की बेबाक क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने आया है.

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन के इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है कंगना ने जया बच्चन के इस बुरे रवैये पर नाराजगी दिखातेहुए उन्हें 'बिगड़ी हुई महिला' बताया है. कंगना ने कैप्शन में लिखा- सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला. लोग उनके नखरे और बेतुकेपन को सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं. उनकी वो समाजवादी टोपी मुर्गे की कल्की जैसी दिखती है, जबकि वो मुर्गे जैसी दिखती है!! कितनी गलत और शर्मनाक बात है.

जया बच्चन के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिख है कि ये फेम और पब्लिसिटी के लायक नहीं हैं. दूसरे यूजर्स ने कमेंट किया है कि ये औरत बर्दाश्त से बाहर हैं, इन्हें पब्लिक के साथ व्यवहार करने के लिए कुछ तमीज सीखने की जरूरत है. शर्मनाक हरकत. तीसरे यूजर ने भी ऐसा ही कमेंट लिखा - अगर वो सोशल लाइफ में रहना चाहती हैं, तो लोग इस तरह से सेल्फी क्लिक करेंगे ही न. लेकिन उनका व्यवहार बहुत असभ्य और अस्वीकार्य है.