बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके हसबैंड राज कुंद्रा (Shilpa Shetty And Her Husband Raj Kundra) का नाम एक बाद फिर से विवादों में उछल रहा है. इन सबके बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा वृंदावन पहुंचे संत और गुरु प्रेमानंद महाराज (Sant And Guru Premanand Maharaj) से आशीर्वाद लेने के लिए. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुंबई के एक बिजनेसमैन के साथ 60 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में शिल्पा शेट्टी और उनके हसबैंड राज कुंद्रा का नाम सुर्खियां में है. लेकिन कपल इसी बीच पहुंचा है वृंदावन. कपल ने वृंदावन पहुंच कर संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया.

मुलाकात के दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि वे उन्हें अपनी किडनी देना चाहते हैं. पति की ये बात सुनकर शिल्पा भी चौंक जाती है. और राज को तरफ देखती है. और अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हुए वीडियो में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं. कपल हाथ जोड़कर संत प्रेमानंद महाराज के सामने बैठे हैं. उनके बीच बातचीत चल रही है. तभी राज महाराज से कहते हैं- मैं दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं. मेरे मन में जो भी सवाल आता है. उसका जबाव अगले दिन आपकी बातों के जरिए मुझे सोशल मीडिया पर मिल जाता है. राज की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज मुस्कुरा उठते हैं. और उन्हें महाराज ने नाम जप करने की सलाह देते हैं.

बातों में महाराज जी कपल से कहते हैं- उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं. वे पिछले 10 सालों से इन्हीं फेल हुई किडनियों के साथ जी रहे हैं. तभी राज कुंद्रा कहते हैं- ‘आप सब लोगों की इंस्पिरेशन हैं. मैं आपकी तकलीफ को जानता हूं, मैं अगर आपके काम आ पाऊं तो.. मैं अपनी एक किडनी आपको देना चाहता हूं.

राज की इस बात को सुनकर महाराजजी कहते हैं- जब तक वहां से बुलावा नहीं आएगा, तब तक किडनी के कारण हम दुनिया नहीं छोड़ेंगे. आपका ये सदभाव हम दिल से स्वीकार करते हैं.

सोशल मीडिया पर महाराज जी और शिल्पा-राज का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.