सोनम कपूर ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह पर बिज़नेसमैन पति आनंद आहूजा को प्यार भरे बोल के साथ ख़ूबसूरत अंदाज़ में बधाई दी. कपल के प्यार और समर्पण को देख ऐसा लगता है मानो सात जन्म का साथ व प्यार दोनों ने इन सात सालों में ही पूरा कर लिया हो. तभी तो सोनम कहती हैं कि कोई भी आपकी बराबरी नहीं कर सकता. मेरी ज़िंदगी का प्यार. हैप्पी एनिवर्सरी...

सोनम ने साल २०१८ के आठ मई को दिल्ली के मशहूर उद्योगपति आनंद से लव मैरिज की थी. उनकी शादी मुंबई में बड़े धूमधाम से हुई थी. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम हस्तियां विवाह में शामिल हुई थीं. पिता अनिल कपूर और भाई अर्जुन ने तो अपने डांस से ख़ूब रंग जमाया था. सेलेब्स की यादगार शादियों में से थी कपूर फैमिली की सोनम-आनंद की शादी.

सोनम के पति आनंद के मुंबई-दिल्ली के अलावा लंदन में भी आलीशान घर है. दोनों अपना अधिकतर समय वहीं पर बिताते हैं. फ़िलहाल वे अपने तीन साल के बेटे वायु की परवरिश को एंजॉय कर रहे हैं. एक बार सोनम ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने बेटे के हायर एजुकेशन के लिए अभी से सेविंग कर रही हैं. दरअसल, सोनम अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थीं, जिसका उन्हें मलाल है, जबकि पति आनंद ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन से पढ़ाई की है.

सोनम बारहवीं करने के बाद ही अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी अभिनीत ‘ब्लैक’ मूवी से संजय लीला भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर जुड़ गई थीं. असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्म की बारीक़ियों को समझने के बाद भंसाली की ही ‘सांवरिया’ फिल्म जिसमें उनके हीरो रणबीर कपूर थे, से उन्होंने बतौर हीरोइन अपने करियर की शुरुआत की.
सोनम को उनके बोल्ड व स्टाइलिश फैशन के लिए अधिक जाना जाता है. हाल ही में एक मशहूर पत्रिका के लिए उन्होंने बेइंतहा ख़ूबसूरत पर बोल्ड अंदाज़ में फैशन शूट किया था. उनके आकर्षक तस्वीरों को देख फैंस तो दीवाने से हो गए थे. लेकिन सेक्सी लुक देख ट्रोलर्स भी उन्हें निशाने पर लेने से बाज नहीं आए.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड दिवंगत फैशन डिज़ाइनर रोहित बल को भी उनके जन्मदिन पर याद करते हुए उनके साथ की एक सुंदर तस्वीर शेयर की.

क्या आप जानते हैं कि रणवीर सिंह और सोनम कपूर क़रीबी रिश्तेदार हैं. सोनम की मां सुनीता और रणवीर के पिता जगजीत सिंह भवनानी चचेरे भाई-बहन हैं. इस तरह रणवीर सिंह सोनम और उनकी बहन रिया के भाई लगते हैं.
आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर सोनम ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर चौदह तस्वीरें साझा कीं. सात साल की शादी का डबल बोनस हो जैसे. तस्वीरों के ज़रिए अपने प्रशंसकों को उन्होंने अपनी शादी की हर रस्म से रू-ब-रू कराया. हल्दी, मेहंदी, संगीत, फिर सात फेरे और दो दिल एक हो गए...
आइए देखते हैं सोनम आनंद आहूजा की मैरिज की ब्यूटीफुल फोटोज़ को, जिन्हें देख यक़ीनन आपको भी उनकी शादी में शामिल होने का एहसास सा होने लगेगा.














Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.