Close

मैं ख़ुशक़िस्मत हूं कि आप मेरे साथ हैं… सैफ अली खान को इमोशनल नोट के साथ सोहा ने जन्मदिन की बधाई दी… (I am fortunate to have you in my corner… Soha wishes Saif Ali Khan on his birthday with an emotional note…)

सैफ अली खान के जन्मदिन पर बहन सोहा अली खान पटौदी ने बेहद दिलचस्प और इमोशनल अंदाज़ में उन्हें बर्थडे विश किया. सोहा ने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई सैफ को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा-

कुछ पल ऐसे होते हैं, जो हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाते हैं, वे बेहद ख़ास पल होते हैं. (उन्होंने सैफ के साथ पपीता खाते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की) ये मेरी ज़िंदगी के सबसे अहम् ़फैसलों में से एक लेने से तीस मिनट पहले की बात है. आप जल्दी आ गए और हमने पपीते की प्लेट पर साथ में कुछ समय बिताया.

आपने मुझे हमेशा अच्छी सलाह दी है और मैं बस यही कहूंगी कि इससे मुझे बहुत मदद मिली है. मुझे सच में नहीं लगता कि आपके जैसा कोई और है और मैं ख़ुशक़िस्मत हूं कि आप मेरे साथ हैं.

जन्मदिन मुबारक हो भाई! जैसा कि आप मुझे हमेशा याद दिलाते रहते हैं, सबसे अच्छे साल अभी आने बाकी हैं, तो आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं, जो शानदार, बोल्ड और ब्राइट हो... और अब मुझे आपको कॉल करना होगा, क्योंकि आप इंस्टाग्राम पर नहीं हैं और ये नहीं पढ़ेंगे! (या हैं??)

सोहा के भाई के प्रेम को लेकर भावनाओं से भरे इन बातों ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया. उन्होंने भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए. किसी ने हैप्पी बर्थडे सैफू... तो किसी ने लव इमोजी के साथ ब्रो-सिस लिखा.

एक फैंस ने तो मज़ेदार कमेंट करते हुए कहा- पहले पेट पूजा बाकी काम दूजा... पारखी नज़रों वालों ने तो यहां तक कह दिया कि सैफ का एक्सप्रेशन तो ऐसा लग रहा जैसे वे कह रहे हो कि यह भी कोई समय है पपीता खाने का... एक महाशय ने तो पीटिशन की भी दरख़्वास तक कर दी, वे कहते हैं कि उन्हें इंस्टा पर लाने के लिए याचिका दायर कर दें...

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: वॉर २- ऋतिक रोशन-एनटीआर जूनियर के हैरतअंगेज एक्शन… (Movie Review: War 2)

जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान ने कभी भी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रहना पसंद नहीं किया. जबकि उनकी बहनें, औलादें, पत्नी तक इनका ख़ासकर इंस्टाग्राम प्लेटफार्म का ख़ूब इस्तेमाल करते हैं.

वैसे सोहा के लिए बता दें कि करीना कपूर के अकाउंट से सैफ ने उनकी बधाइयां देख ली होगी, फिर भी फोन पर बात करना और मिलने से बढ़कर कोई ख़ास उपहार नहीं होता जन्मदिन पर!..

सैफ का जन्म साल 1970 में दिल्ली में हुआ था. उनकी दो बहनें सबा और सोहा हैं. मां शर्मिला टैगोर हिंदी फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा हैं तो पिता मंसूर अली खान पटौदी ने क्रिकेट में ख़ूब नाम कमाया था. नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ का पटौदी महल, जो हरियाणा के गुरुग्राम में है, बेहद मशहूर रहा है. ‘वीर ज़ारा’ से लेकर ‘एनिमल’ तक की फिल्मों की शूटिंग वहां हुई है.

यूं तो सैफ का फिल्मी करियर काजोल के साथ ‘बेखुदी’ फिल्म से शुरू होनेवाला था. लेकिन निर्देशक राहुल रवैल के ये कहने पर कि उन्हें गर्लफ्रेंड या फिल्म में से किसी एक को चुनना होगा, तब उन्होंने प्रेमिका को एहमियत दी थी और फिल्म छोड़ दी थी. फिर ‘परंपरा’ मूवी से उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ, लेकिन कुछ ख़ास नहीं रहा.

उन्हें असली नाम, पहचान और शौहरत हमतुम, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, दिल चाहता है, कल हो ना हो... जैसी फिल्मों से मिली. ‘हमतुम’ के लिए तो उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार तक मिला. वाकई में रानी मुखर्जी के साथ की यह लाजवाब फिल्म थी. फिल्म के साथ इसके गाने भी हिट रहे थे.

फ़िलहाल दर्शकों को सैफ की अक्षय कुमार के साथ निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. यह मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का रीमेक है और क़रीब 17 साल बाद सैफ-अक्षय साथ में काम करेंगे.

वैसे सैफ की रेस 4, देवरा 2, शूटआउट एट भायखला और गो गोवा गॉन 2 भी दिलचस्प विषयों को लेकर फिल्में हैं. ये अधिकतर सीक्वल फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर का ज़बर्दस्त स्वैग ‘परम सुंदरी’ में… (Siddharth Malhotra and Janhvi Kapoor’s amazing swag in ‘Param Sundari’)

सैफ अली खान रॉयल फैमिली से जुड़े रहे हैं, इस करके उनका हमेशा से पहनावा रईसी रहा है. इसके लिए उन्हें सेलेब्स से भी कई बार कॉम्पिलिमेंट्स मिल चुके हैं.

स्वभाव की बात करें तो सैफ हमेशा से फैमिली मैन रहे हैं. वे अपनी मां-बहनें, पत्नी-बेटी के बेहद क़रीब रहे हैं. तीज-त्योहारों, जन्मदिन और ख़ास फंक्शनों में पूरा परिवार अक्सर इकट्ठा होता है. बचपन से लेकर अब तक सैफ के लुक और स्टाइल में बदलाव आते रहे हैं, लेकिन अपनों के साथ की परंपरा सदा बरक़रार रही है. उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां और मुबारकबाद!

- ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/