Close

फिल्म समीक्षा: वॉर २- ऋतिक रोशन-एनटीआर जूनियर के हैरतअंगेज एक्शन… (Movie Review: War 2)

यदि आप एक्शन और धूम-धड़ाका के साथ आश्‍चर्यचकित कर देने वाले एक्शन के शौकीन हैं तो ‘वॉर 2’ फिल्म आपके लिए ही बनी है. ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की हैरान कर देनेवाले स्टंट, ज़मीन से लेकर आसमान तक के एक्शन देख आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. इतने सारे अजीबोग़रीब एक्शन मारधाड़ हैं कि फिल्म के नाम को सार्थक करते हुए हर तीसरे सीन में लड़ाई ही लड़ाई है. कभी ऋतिक रोशन दुश्मनों के छक्के छुड़ाने लगते हैं, तो कभी एनटीआर जूनियर अपने अफ़लातून स्टाइल से वाहवाही लूटते हैं. कई बार तो आपको ऐसा लगने लगेगा कि इतने बलवान और बहादुर लोग आख़िर किस स्पेस से आए हैं.

यूं तो ‘वॉर 2’ में एक से एक मज़ेदार, दिलचस्प, सनसनी पैदा कर देनेवाले दृश्य है, पर ऋतिक और एनटीआर का कार चेसिंग वाला सीन लाजवाब है.

फिल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी है. यूं तो यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज़ होनेवाली थी. लेकिन ‘टाइगर 3’ फिल्म का हश्र देखकर फिल्ममेकर ने इसकी रिलीज़ टाल दी थी. आदित्य ने कहानी में फिर फेरबदल भी की, अब क्या की वो तो फिल्म देखकर ही आप बेहतर तरी़के से समझ पाएंगे. वैसे लेखनी पर मेहनत श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला ने भी की है. उन्होंने इसकी पटकथा और संवाद भी लिखे हैं.

ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ व वाणी कपूर स्टारर ‘वॉर’ की सीक्वल ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है. ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम अयान मुखर्जी ने इस एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म का निर्देशन किया है.

कबीर देशभक्त है, लेकिन कर्नल लूथरा, आशुतोष राणा की योजना के तहत ख़ुद को गद्दार धोषित कर चुके हैं, ताकि देश के दुश्मन कली जैसे इंटरनेशनल क्रिमनल ग्रुप को नेस्तनाबूद कर सकें. नेशन फर्स्ट... की दौड़ में देश के जांबाज़ क्या-क्या गुल खिलाते हैं देखने काबिल है.

तेलुगू सुपरस्टार एनटीआर जूनियर ने ‘वॉर 2’ से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया है और अपने एक्शन से प्रभावित भी किया है. जब-जब ऋतिक के साथ उनका घमासान युद्ध होता है, वो बेमिसाल है. कियारा आडवाणी भी आर्मी ऑफिसर की भूमिका में साहसी के साथ बेइंतहा ख़ूबसूरत लगी हैं.

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर का ज़बर्दस्त स्वैग ‘परम सुंदरी’ में… (Siddharth Malhotra and Janhvi Kapoor’s amazing swag in ‘Param Sundari’)

अनिल कपूर, आशुतोष राणा, वरुण बडोला हर कलाकार ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया. जब-जब लगता है फिल्म ख़त्म हो रही है, तब-तब कहानी में कोई न कोई ट्विस्ट आ जाता है. फिल्म में वीएफएस का जमकर इस्तेमाल किया गया है. अंत में बॉबी देओल का मासूम सी लड़की के साथ ‘अल्फा’ के बारे में एलान करना दिलचस्प है. दर्शकों को बता दें कि साल के अंत में बॉबी देओल, आलिया भट्ट स्टारर ‘अल्फा’ मूवी आनेवाली है.

प्रीतम का संगीत कहीं-कहीं ही लुभा पाता है. संचित व अंकित बलहारा का स्कोर ठीक है. बेंजामिन जैस्पर की सिनेमैटोग्राफी उम्दा है. क़रीब पौने तीन घंटे की फिल्म एक मोड़ पर आकर बोर करने लगती है. संपादक आरिफ शेख इसे थोड़ा छोटा करते तो बेहतर होता. 400 करोड़ के बजट में बनी एक्शन-थ्रिलर ‘वॉर 2’ में जापानी भाषा से लेकर दुनियाभर के खलनायकों की फौज कली के रूप में देखना मज़ेदार है. स्पेन, इटली, अबू धाबी के लोकेशन और एक्शन बेहतरीन हैं. यदि आप हॉलीवुड के अंदाज़ की एक्शन फिल्म देखना पसंद करते हैं तो ‘वॉर 2’ आपको ज़रूर पसंद आएगी.

- ऊषा गुप्ता

यह‌ भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: तन्वी द ग्रेट- ऑटिस्टिक बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत, अनुपम खेर व शुभांगी दत्त की बेमिसाल अदाकारी.. (Movie Review: Tanvi The Great)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/