मॉडल और एक्टर्स शेफाली जरीवाला का निधन (Demise Of Shefali Jariwala) हुए 50 दिन हो गए हैं. लेकिन उनके हसबैंड पराग त्यागी (Parag Tyagi) की यादों में वे आज भी जिंदा हैं. शेफाली के जाने के ग़म में दुखी पराग ने कई ऐसी चीजें की हैं, जिससे शेफाली के प्रति उनका प्यार और गहरा होता जा रहा है.

शेफाली जरीवाला के निधन के 50 दिन बीत जाने के बाद भी उनके एक्टर पति उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं. वाइफ शेफाली को अपनी यादों में ताज़ा रखते हुए पराग त्यागी उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में लगे हैं. पिछले दिनों 12 अगस्त को पराग ने पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला की शादी को सालगिरह थी. इस मौके पर पराग ने एक फाउंडेशन रजिस्टर कराई. इस फाउंडेशन का नाम उन्होंने शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमन एम्पावरमेंट रखा.

उसके बाद पराग का ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी स्टार्ट किया है. इस चैनल पर वे जल्द ही अपना पहला पॉडकास्ट लेकर आने वाले हैं. और अन हाल ही में पराग ने अपनी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की फोटो का टैटू अपनी छाती पर बनवाया है. ताकि शेफाली हमेशा उनके दिल के करीब रहे. वाइफ के प्रति पराग का प्यार कभी कम न हो.

पराग त्यागी ने अपने सीने पर शेफाली जरीवाला की फोटो का टैटू मशहूर टैटू डिजाइनर से बनवाया है. पराग ने शेफाली की इस फोटो को का टैटू अपने सीने पर बनवाया है, जिसे उन्होंने अपने घर के हाल में फ्रेम करवाकर लगाया. पराग के वीडियोज के बैकराउंड में अक्सर वो फोटो दिखाई देती है.

और अब सीने पर शेफाली के फोटो का टैटू बनवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग एक्टर पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. अनेक लोगों ने कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए एक्टर के सच्चे प्यार की प्रशंसा की है. तो बहुत लोगों ने शेफाली की आत्मा की शांति के लिए दुआ की है.

बता दें कि 12 अगस्त को पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला की शादी की सालगिरह थी. लेकिन इस बार पराग ने शेफाली के बिना अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस मौके पर एक्टर ने दिवगंत पत्नी के अधूरे सपने के बारे में लोगों को बताया.