Close

राजेश खन्ना की Alleged दूसरी वाइफ अनीता आडवाणी ने किया दावा- काकाजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने से रोका गया, उन्होंने वहां पर बाउंसर्स बिठाए थे (Rajesh Khanna’s alleged second wife, Anita Advani claims she was prevented from taking part in Kakaji last rites, ‘There were bouncers)

मेरी सहेली के पॉडकास्ट (Meri Saheli Podcast) में गेस्ट बनकर आईं एक्ट्रेस अनीता आडवाणी (Actress Anita Advani) ने इस ये दावा किया है कि वे हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Super Star Rajesh Khanna) के साथ उनका बहुत क्लोज बॉन्ड था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें काकाजी के अंतिम संस्कार में भी शामिल रोने से रोका गया. यहां तक कि चौथा सेरेमनी में शामिल न होने और अंतिम दर्शन करने से रोका गया.

हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार रहे काकाजी उर्फ राजेश खन्ना की जब भी पर्सनल लाइफ की बात होती हैं तो एक्ट्रेस अनीता आडवाणी का नाम जरूर आता है. हाल ही में मेरी सहेली के पॉडकास्ट पर बतौर गेस्ट बनकर आईं अनीता आडवाणी ने काका जी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों पर से पर्दा उठाया.अनीता ने खुलासा करते हुए कहा कि किस तरह से उन्हें राजेश खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल होने से रोका गया. कई लोग काकाजी के संस्कार में शामिल हुए पर उन्हें उनके अंतिम दर्शन तक नहीं करने दिया.

अनीता आडवाणी से जब ये सवाल पूछा गया कि उनके अंतिम संस्कार के समय उनकी लॉरी में भी चढ़ने नहीं दिया गया तो अनीता आडवाणी ने जवाब देते हुए कहा - वहां मेरे लिए बाउंसर्स बिठाए रखे थे. ताकि मैं वहां न आऊं. ये खबर मिली मुझे मेरे फ्रेंड्स से, जिन्होंने मुझे पूछा था कि क्या आप आने वाली हैं चौथे पर. तो कहने लगे कि आपको रोकने के लिए वहां पर बाउंसर्स बिठाए गए हैं. जो आपको अंदर नहीं आने देंगे.बाउंसरों को उनको एंट्री न करने का आदेश दिया गया था, जिसकी वजह से वे काकाजी को अंतिम विदाई नहीं दे पाईं. मेरे फ्रेंड्स कहने लगे कि आप आइए हम सब आपके साथ हैं. अगर आपको कुछ हुआ तो हम सब आपके साथ निकलेंगे.

मैंने उन लोगों से कहा कि मैं काका जी के चौथे पर जाऊ और ये लोग तमाशा करेंगे , पूरा मीडिया था वहां पर.. बातचीत के दौरान अनीता आडवाणी ने काकाजी के अंतिम संस्कार में शामिल न होने पर गहरा दुख व्यक्त किया.

अनीता आडवाणी ने ये भी बताया कि ये बहिष्कार उनके लिए विशेष रूप से दर्दनाक था. क्योंकि वे खुद को उनके जीवन का अहम हिस्सा मानती थीं. काकाजी के साथ उनका एक ऐसा रिश्ता था जो सिर्फ़ एक साथी तक ही सीमित था.फिर भी उन्हें राजेश खन्ना की याद के अंतिम क्षणों में उन्हें अलविदा कहने का अवसर नहीं दिया गया.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/