अपनी बेबाकी के मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Bollywood Actress Neena Gupta) का एयरपोर्ट लुक वायरल (Viral Airport Look) हो रहा है. एयरपोर्ट लुक के दौरान एक्ट्रेस लूज टीशर्ट और शॉर्ट्स में स्पॉट हुईं. इस लुक के वायरल होने के बाद से नीना गुप्ता बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. और अब एक्ट्रेस ने उनके एयरपोर्ट लुक का मजाक उड़ाने वाले यूजर्स को करारा जवाब दिया है.

इंडस्टी की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता ने एक बात फिर से ये साबित कर दिया है कि वे एक बेबाक और बिंदास क्वीन हैं, जिन पर लोगों की बकवास और भद्दे कमेंट्स का कोई फर्क नहीं पड़ता. बस कॉन्फिडेंस होना चाहिए. और अब 65 वर्षीय एक्ट्रेस अक्सर अपने कपड़ों के लिए ट्रोल होती हैं. अब एक्ट्रेस ने उस एक ट्रोल को करारा जवाब दिया है, जिसने एयरपोर्ट लुक के लिए शॉर्ट्स पहनने के लिए उन्हें बॉडी शेम करने की कोशिश की थी.

नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर का शॉर्ट आउटफिट पहने हुए एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में बैठी हुई हैं और अपने फैंस को बात करते हुए कहती है कि एयरपोर्ट पर पता नहीं कितने घंटे इंतजार करना पड़ेगा और बाहर का खाना खाने से वो परहेज करती हैं. इसलिए वे अपने बैग में टिफिन लेकर चलती हैं. अक्सर वे रोटी में आलू, शिमला मिर्च, पनीर और प्याज लगाकर रोल बना लेती हैं. ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है.

दूसरे यूजर ने भी एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'मैडम मेरे हाथों जितने तो आपके पैर हैं. खाया पिया करो थोड़ा. इस तरह ट्रोल करने वाले कमेंट्स पढ़ने के बाद नीना ने कॉमेंट सेक्शन में तो ट्रोलर्स की क्लास लगा दी.

और जवाब में लिखा- चिंता मत करो. जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, वे असल में जलनखोर होते हैं कि उनकी इतनी अच्छी बॉडी नहीं है, इसलिए इग्नोर करो. जहां कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की कड़ी आलोचना की है वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी फैंस हैं जो उनके बचाव में आए हैं.