'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू (Saath Nibhaana Saathiya fame Gopi Bahu) का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर होनेवाली एक्ट्रेस जिया मानेक (Giaa Manek) शादी के बंधन में बंध (Giaa Manek wedding) गई हैं. उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है और सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है.

जिया ने अपने सबसे अच्छे दोस्त और टीवी एक्टर वरुण जैन (Varunn Jain) से शादी की है. उन्होंने वरुण जैन के साथ बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी (Giaa Manek ties the knot with Varunn Jain) रचा ली है. जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. अपने फैंस के सातग ये खुशखबरी शेयर करते हुए जिया ने दो तस्वीरें (Giaa Manek shares wedding pics)/भी शेयर की हैं.

गोपी बहू ने शादी की न्यूज़ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "भगवान और गुरु की कृपा और आप सभी के प्यार के साथ हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं. हाथों में हाथ थामकर, दिल से दिल मिलाकर. हम दो दोस्त थे और आज पति-पत्नी बन गए हैं. इस दिन को जिन्होंने खास बनाया, उनके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं. मिस्टर और मिसेज जिया और वरुण के तौर पर खुशियों, यादों, एडवेंचर और हमेशा के साथ के लिए चियर्स! जिया और वरुण."

तस्वीरों में जिया ने गोल्डन साड़ी पहनी है. टेंपल जूलरी, मांग टीका, हैवी नेकलेस, कमरबंद, लाल चूड़ियां, झुमका और बालों में गजरा... दुल्हन बनी जिया मानेक बहुत खुश और खूबसूरत नजर आईं. वहीं उनके दूल्हे वरुण जैन ने येलो रंग का कुर्ता पहना है. वरुण ने जिया को बांहों में थामकर कैमरे को पोज़ दिया है. जिया ने वरुण के साथ भूत शुद्धि विवाह किया है.

जिया मानेक की बात करें तो वो साथ निभाना साथिया, तेरा मेरा साथ रहे, जिनी और जूजू और मनमोहिनी जैसे शोज कर चुकी हैं. साथ निभाना साथिया से उन्हें नेम-फेम मिला था. बात करें वरुण जैन की तो वो भी टीवी के फेमस एक्टर हैं, जिन्हें दीपिका सिंह के शो ‘दीया और बाती हम’ में देखा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें ‘मेरे अंगने में’ और ‘जमाई 2.0’ जैसे कई टीवी शोज में देखा जा चुका है.

दिलचस्प बात ये है कि 'साथ निभाना साथिया' में वरुण जैन ने जिया के ऑन-स्क्रीन देवर चिराग मोदी का किरदार निभाया था. जिया और वरुण ने रीबूट 'तेरा मेरा साथ रहे' में भी स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.

जिया मानेक की शादी की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर अब फैंस और सेलेब्स कपल को लगातार बधाइयां दे रहे हैं और उन्हें हैप्पी मैरिड लाइफ की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.