'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान (Ye Rista Kya Kahlata hai Fame Actress hina Khan) के शौहर रॉकी जयसवाल (Husband Rocky Jaiswal) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग की वजह है कि सोशल मीडिया पर मौजूद कई लोग उन पर उंगलियां उठा रहे हैं कि वे अपनी वाइफ और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान के नाम और पैसों का फायदा (Using Name And Fame of Hina Khan) उठा रहे हैं.

कलर के पॉपुलर शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाले हिना खान और रॉकी जयसवाल की जोड़ी को ऑडियंस बेहद पसंद कर रही है. इसी बीच एक्ट्रेस के शौहर रॉकी जायसवाल को इंटरनेट पर टारगेट किया जा रहा है. लोग उनके बारे में ये कह रहे हैं कि रॉकी अपनी पत्नी की नाम और शोहरत का इस्तेमाल कर रहे हैं.

नेटिजेंस की बातों से परेशान रॉकी जायसवाल ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में रॉकी ने कहा- लोग कह रहे हैं कि मैंने अपनी लाइफ में हिना की पोजीशन, नेम और फेम का इस्तेमाल किया है. आप जानते है कि ये कहां से आता है? ये ख्वाहिश से आता है. उन लोगों के अंदर से जो वो हासिल करना चाहते हैं, जो मैंने हासिल किया है जिंदगी में.

हिना की दौलत का फायदा उठाने पर रॉकी ने कहा- सच कहूं तो मैं जो भी कमा रहा हूं, वो हिना की कमाई के बराबर तो नहीं है. वो एक स्टार हैं, पर ये सच है कि मुझे हिना के स्टार होने के बहुत फायदे मिलते हैं, लेकिन हम दोनों उस चीज की वजह से साथ नहीं हैं.

रॉकी ने ये भी कहा -मुझे बिल्कुल भी इनसिक्योरिटी नहीं है. मुझे मालूम है कि अगर मैं हिना खान के साथ कहीं जाऊंगा, तो उसको लोगों का प्यार मिलेगा, उसे पूछा जाएगा. मुझे लोगों से हर तरह के रिएक्शन मिलेंगे, तो मुझे इससे नाराज क्यों होना चाहिए? इस चीज को लेकर मुझे इनसिक्योरिटी नहीं होना चाहिए? मैं उससे प्यार करता हूं, चाहे कुछ भी हो. उस के नेम और फेम से नहीं. मुझे लगता है कि उसके साथ अच्छा समय बिताना ज्यादा जरूरी है.