Close

बिग बॉस-19 में नजर आने और तलाक की अफवाहों पर अर्जुन बिजलानी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने जो कहा था… (Arjun Bijlani Breaks Silence On Speculations Of Bigg Boss-19 And Divorce Rumors, Says I Mean Whatever I Said)

टीवी वर्ल्ड के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Popular Actor Arjun Bijlani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर ने अपनी बिग बॉस 19 (Big Boss 19) में एंट्री करने और पत्नी से तलाक के लेने को अफवाहों (Divorce Rumore) को सच मानने लगे हैं. अब इसी बारे में अर्जुन बिजलानी ने अपनी चुप्पी तोडते हुए सच्चाई को लोगों के सामने पेश किया है.

एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम है. लेकिन अर्जुन ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसके देखने के बाद उनके फैंस के बीच सनसनी मच गई. इस वीडियो में अर्जुन ये कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें अपनी लाइफ में ऐसा फैसला लेना पड़ेगा, जिसके बारे में कभी सोचो नहीं था.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अर्जुन के 'बिग बॉस 19' में जाने और पत्नी नेहा स्वामी से तलाक की अटकलें ज़ोर पकड़ने लगी हैं. और अब इस वीडियो पर अर्जुन बिजलानी ने चुप्पी तोड़ी है.

एक्टर और होस्ट अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्टर ने अपनी वाइफ नेहा स्वामी बिजलानी के साथ बिताए रोमांटिक मोमेंट्स को शेयर किया है. वीडियो में अर्जुन बिजलानी बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जो भी शब्द मैंने अपने आखिरी वीडियो में कहे थे, वो सब सही थे. लेकिन मैंने ये भी कहा था कि कुछ भी अटकलें मत लगाना तो अब मैं साफ कर देता हूं कि मैं न तो 'बिग बॉस 19' में जा रहा हूं और न ही मैं तलाक लेने वाला हूं. बस थोड़ा सा और 'Rise' करने के लिए हूं.

चुप्पी तोड़नेवाले इस अर्जुन के वीडियो को देखने के बाद फैंस राहत की सांस ले रहे हैं. असल में एक्टर के फैंस अर्जुन बिजलानी के 'बिग बॉस 19' के घर में देखना चाहते थे. लेकिन जब अर्जुन ने खुद ही मना कर दिया है तो फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

अर्जुन के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - हमें पता था कि आप तलाक के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है - मेरी तबियत ठीक नहीं है अर्जुन. चुपचाप अच्छी से खबर दे दो. डराओ मत. में नहीं डरूंगी.

तीसरे यूजर ने लिखा - प्लीज सच बताओ. लोगों को कंफ्यूज करने के लिए और सिंपैथी हासिल करने के लिए ऐसे वीडियो मत बनाओ. चौथे यूजर ने लिखा आप बहुत बड़े अटेंशन सीकर हो..

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन बिजलानी बहुत जल्द एम एक्स प्लेयर पर आने वाले रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में दिखाई देंगे.

Share this article