हर साल की तरह इस साल भी टीवी के रियल लाइफ कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अपनी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा के साथ (Gurmeet Chaudhari-Debina Bonnerjee with both Daughters Lianna and Divisha) गणपति की तैयारियों (Ganpati Celebration) में जुटे हुए हैं. बीती रात कपल अपनी बेटियों के साथ बप्पा की मूर्ति ( Bappa Ideol) अपने घर लाते हुए दिखाई दिए.

देशभर ने विनायक गणेश चतुर्थी की तैयारियां चल रही है. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी गणपति के आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी इस साल अपने घर बप्पा को लेकर आए हैं. कपल का बप्पा को घर लाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में कपल बप्पा की मूर्ति को अपने घर लाने से पहले ही एक मूर्ति की दुकान पर स्पॉट हुए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा परिवार एकसाथ रीति रिवाजो का पालन करते हुए मूर्ति लेने के लिए पहुंचा हुआ था.

नियम के अनुसार मूर्ति का फेस कपड़े से ढका हुआ है. मूर्ति का फेस तब तक ढका रहेगा जब तक गणेश चतुर्थी के दिन पर मूर्ति की पूरे विधि विधान के साथ पूजा न हो जाए.





गुरमीत और देबिना की तस्वीरों पर उनके फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. गणपति बप्पा लिखकर कमेंट कर रहे हैं.