टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान (Hina Khan) शो 'पति पत्नी और पंगा' (Pati Patni Aur Panga) में हसबैंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) के संग नजर आ रही हैं. हाल ही में शो में हिना खान की सास लता जायसवाल की आई थीं, शो में आते ही सासू मां ने हिना खान की पोल खोल दी.

अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली हिना खान एक बार से लाइम लाइट में है. इस बार हिना खान अपनी सास की वजह से चर्चा में हैं. रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में हिना खान अपने हसबैंड रॉकी जयसवाल के साथ नजर आ रही है. कपल की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीकेंड शो में हिना खान की सास लता जयसवाल को इनवाइट किया गया है. शो में आते ही सासू मां ने हिना खान की पोल खोल दी.

शो का पहला प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में हिना खान की सास लता जायसवाल बिना किसी झिझक के कहती हैं कि मैं घर में अनेक तरह की डिशेज रोजाना बनाती हूं. इस को मसाले की कोई पहचान नहीं है. किचन से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन खाना देखकर बता देती है इसमें ये चीज ज्यादा है, इसमें ये चीज कम है.

तभी 'पति पत्नी और पंगा' के होस्ट मुनव्वर फारूकी कहते हैं कि आता-जाता कुछ नहीं है लेकिन नखरे बहुत हैं. और हिना खान की सास भी मुनव्वर की बात का सपोर्ट करते हुए कहती हैं कि बहुत नखरे हैं.बस क्या था सासू मां लता जायसवाल की बातें सुन रॉकी और हिना दोनों चौंक जाते हैं.

अब तक के हिस्ट्री में ये पहला मौका है जब किसी सास ने अपनी बहू के बारे में बेबाक अंदाज में ऐसी बात कही हो. बता दें कि हिना खान की सास पहली बार किसी शो में आई हैं. और जिस तरीके से सास ने बहू की पोल खोली, हर कोई हंस-हंसकर बेहाल हो गया.

बता दें हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ 4 जून 2025 को सीक्रेट वेडिंग की थी. शादी करने के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को शादी की खबर दी. शादी के बाद हिना खान अक्सर ससुरालवालों के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है. हिना अक्सर अपनी सास के साथ मिलकर रील बनाती हैं और फैंस को उनकी जोड़ी बहुत पसंद आती है.
Photo credit: colors tv