पंजाब के कई जिलों में बाढ़ (Punjab Flood) का हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ से हुई भीषण तबाही को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. वीडियो मैसेज शेयर कर सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद करने की बात की.

पंजाब में हुई भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है. जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कुछ लोगों की जानें चली गई हैं. यहां तक कि उनके जानवर पानी में बह गए है. सोशल मीडिया पर पंजाब में आई बाढ़ के दिल दहलाने वाले वीडियो वायरल हो रहे है. जिसे देखकर लोग वहां की बदहाल स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं.

पंजाब में ऐसे बुरे हालातों को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी जरुरतमंदों से अपील की है, जिनको भी मदद की जरूरत है, वो हमें मैसेज कर सकते हैं. हम आपकी मदद जरूर करेंगे.

एक्टर ने ये भी कहा कि पंजाब उनकी आत्मा है और चाहे कुछ भी कुर्बान करना पड़े, लेकिन वो पीछे नहीं हटेंगे.इस वीडियो मैसेज में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सोनू सूद ने पंजाब के अन्य लोगों से आगे आने की अपील की है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा- मैं पंजाब के साथ हूं. इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है. हम सब मिलकर एक-एक व्यक्ति को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेंगे और पंजाब को फिर से हराभरा बनाएंगे.

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पोस्ट किया सोनू सूद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैंस ने लिखा- ऐसा दिल किसा का नहीं है... सिर्फ आपके सिवा. दूसरे फैन ने कहा-'हमेशा जरुरतमंदों की मदद के लिए आप खड़े होते हैं. एक और फैन ने एक्टर की प्रशंसा करते हुए कहा- वाकई कमाल का है ये आदमी. इसने कोविड में फंसे कई लोगों को बचाया है फिल्मी विलेन पर रियल लाइफ में हीरो.