पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ (Punjab floods) ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. कई लोगों ने अपनों को खो दिया है. ऐसे में देश भर में पंजाब के लिए प्रार्थनाओं के हाथ उठ रहे हैं और कई लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. कई पंजाबी और बॉलीवुड एक्टर्स मदद के लिए आगे आए हैं. और अब किंग खान ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का मीर फाउंडेशन भी इस संकट की घड़ी में पंजाब की मदद के लिए आगे आया है. जो लोकल NGOs के साथ हाथ मिलाकर पंजाब बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद कर रहा है.

मीर फाउंडेशन (Shah Rukh Khan's Meer Foundation) ने पंजाब के 1500 बाढ़ पीड़ित परिवारों की ज़िम्मेदारी उठाई है और इन परिवारों को जरूरी रिलीफ किट्स बांटी जा रही हैं. इन किट्स में दवाइयां, खाने-पीने का सामान, फोल्डिंग बेड्स, कॉटन के गद्दे, हाइजीन से जुड़ी चीजें, मच्छरदानी और दूसरे जरूरी सामान शामिल हैं. यह मदद अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोजपुर के 1,500 परिवारों तक पहुंचेगी. मीर फाउंडेशन के मकसद इन परिवारों तक तुरंत स्वास्थ्य, सुरक्षा और ज़रूरत की सारी चीजें तुरन्त पहुंचाना है.

इससे पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "बाढ़ से पंजाब में पीड़ित सभी लोगों के लिए मेरा दिल तड़प रहा है. उन सभी लोगों के लिए मेरी दुआएं और हिम्मत. पंजाब का जज्बा कभी भी नहीं टूटना चाहिए. भगवान आप सबकी मदद करें."

बता दें कि शाहरुख खान का मीर फाउंडेशन एसिड अटैक सर्वाइवर्स और महिलाओं के लिए काम करता है. और देश मे ऐसी कोई आपदा आने पर भी हमेशा मदद के लिए तत्पर रहता है. कोविड-19 के दौरान भी मीर फाउंडेशन ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था और लोगों तक ऑक्सिजन, पीपी किट, राशन और दूसरी ज़रूरी चीजें पहुंचाई थीं. शाहरुख खान और उनके फाउंडेशन के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. लोग उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं.
