रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में इस बार बच्चों के लिए खास सेगमेंट केबीसी जूनियर होस्ट किया गया था. इस सेगमेंट में हॉट सीट पर कंटेस्टेंट के तौर पर इशित थे. पाचंवी क्लास में पढ़नेवाला ये बच्चा शो के दौरान क़दम क़दम पर बिग बी के साथ बदतमीजी करता दिखाई दिया हुआ. बिग बी और बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन कई सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं. ऑडियंस को उनका होस्ट करने का स्टाइल बहुत अच्छा लगता है. इसलिए इस सीजन को भी बिग बी होस्ट कर रहे हैं. इस बार इस रियलिटी शो में बच्चों के लिए एक खास सेगमेंट 'जूनियर' रखा गया था. शो के दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट के तौर पर आया बच्चा बिग बी के साथ बदतमीजी करता हुआ दिखाई दिया.

केबीसी जूनियर में कंटेस्टेंट के तौर पर हॉट सीट पर गुजरात के गांधीनगर में रहने वाले इशित बैठे थे. पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले देखने में जितने क्यूट लग रहे थे असल में उतने ही ओवर कॉन्फिडेंट, एरोगेंट और बदतमीज थे. शो के बीच में बिग बी के साथ इशित का बिहेवियर देखकर यूजर्स को बहुत गुस्सा आ रहा था.

हॉट सीट पर बैठे इशित काफी एक्साटेड दिखे. उन्हें एक्साइटेड देख बिग बी ने पूछा कि उन्हें हॉट सीट पर बैठ कर कैसा लग रहा है. इशित ने जवाब में कहा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं, लेकिन हम सीधे पॉइंट पर आते हैं. गेम के नियम समझाने आप मत बैठ जाना, क्योंकि शो के रूल्स मुझे पहले से ही पता है. बिग बी इन बातों को सुनने के बाद बिना कुछ कहे हंस देते हैं.

बच्चा बोलते समय बार-बार बिग बी को टोकता है, हंसते हुए अजीब तरह के कमेंट करता है और यहां तक कि उन्हें ये भी कहता है कि ‘बिग बी अंकल, आप भी तो गलती करते हो ना’. इस दौरान भी बिग बी सिर्फ मुस्कुराते हैं. लेकिन बच्चे का ऐसा बिहेवियर लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

वायरल वीडियो को देखने सोशल मीडिया पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बच्चे को दो थप्पड़ लगाने थे, ताकि उसे बड़ों से बात करने का सलीका याद रहे. दूसरे यूजर ने लिखा- नई पीढ़ी के बच्चे बड़ों से बात करना तक नहीं जानते. तीसरे यूजर ने लिखा,' जया बच्चन का वर्जन.' चौथे यूजर ने लिखा- अमिताभ बच्चन की जगह जया बच्चन को रिप्लेस कर देना चाहिए.

इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक ट्विट शेयर किया है, ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने बच्चे की हरकत पर रिएक्शन दिया है. अमिताभ बच्चन ने लिखा- कुछ कहने को है नहीं, बस स्तब्ध.
https://www.instagram.com/reel/DPt5ctkkpSB/?igsh=NzRsamFydnZtYXVm