टीवी शो 'उड़ारिया' (TV show Udariya) से छोटे पर्दे पर कदम रखने वाले अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) जिन्होंने 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) से भी काफी पॉपुलैरिटी बंटोरी, फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. अभिषेक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर लाइमलाइट में छाए रहते हैं. अब टेलिविज़न के इस एक्टर की ओर से एक खुशखबरी आ रही है.

दरअसल अभिषेक कुमार ने मुंबई में अपना सपनों का आशियाना (Abhishek Kumar buys dream home) खरीद लिया है. दिवाली से ठीक पहले हाल ही में उन्होंने नए घर में गृह प्रवेश (Abhishek Kumar performs Griha Pravesh puja) किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
अभिषेक ने मुंबई में एक आलीशान फ्लैट लिया है. उन्होंने ये घर खासतौर पर अपनी फैमिली के लिए लिया है. अब तक वो मुम्बई में किराए के घर मे रह रहे थे. काफी समय से उनकी इच्छा थी कि वो अपने पेरेंट्स के लिए मुम्बई में घर खरीदें. कुछ समय पहले उन्होंने शेयर भी किया था कि उनके पैरेंट्स चाहते हैं कि मुम्बई शहर में उनका अपना आशियाना हो.
और फाइनली एक्टर ने अपने माता-पिता का ये सपना पूरा कर दिया. हाल ही में उन्होंने विधि विधान से पूजा करके नए घर में गृह प्रवेश किया, जिसकी झलक भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
इन तस्वीरों में एक्टर ने पिंक कलर का कुर्ता पहना हुआ है और अपने पेरेंट्स और फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं. नए घर की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "ईश्वर के आशीर्वाद से नए आंगन में पहला कदम - सपनों का घर अब अपना है." इसके साथ ही उन्होंने फैंस को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक इन दिनों अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के साथ शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) में नजर आ रहे हैं.