Close

प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच जहीर इकबाल ने मीडिया के सामने रखा वाइफ सोनाक्षी सिन्हा की बेली पर अपना हाथ, बोले- मैं तो मजाक का रहा हूं (Zaheer Iqbal Touch Wife Sonakshi Sinha Belly In Front Of The Media Amid Pregnancy Rumors)

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की अटकलों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि अभी तक कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म नहीं है. हाल ही में सोनाक्षी और जहीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ही रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के पति जहीर इकबाल मीडिया के सामने अपनी वाइफ सोनाक्षी के पेट पर हाथ लगाते दिख रहे हैं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट और लवेबल कपल में से एक है. दोनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहते हैं. इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों के चलते चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा को डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन शो में रैंप वॉक करते हुए देखा गया.

बीती रात सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दिवाली पार्टी में पहुंचे. मीडिया के सामने फोटो क्लिक करवाते समय जहीर इकबाल apni वाइफ सोनाक्षी के पेट पर हाथ लगाते हैं. तभी सोनाक्षी बहुत जोर से हंसते हुए जहीर को मना करती हैं. जहीर कहते हैं- अरे मैं मजाक कर रहा था.

इस दौरान कपल के साथ अरबाज और सोहेल खान के बेटे अरहान और निर्वान खान भी थे. जहीर निर्वान खान के पेट पर भी हाथ लगाते हैं. जहीर का ये मस्तीभरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दीवाली पार्टी में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा इस दौरान ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में बहुत प्यारी लग रही थीं. लॉन्ग ईयररिंग्स, मिडिल पार्टेड हेयर बन और मिनिमल मेकअप किए हुए सोनाक्षी बहुत खूबसूरत लग रही थीं. जबकि जहीर इकबाल ब्लू कलर के आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे.

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को कोर्ट मैरिज की थी. कपल की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी. जिसमें गिने चुने लोग ही शामिल थे. शादी के बाद से कई बार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहें सामने आ चुकी हैं. और अब फिर एक बार सोनाक्षी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में है.

Share this article