Close

दंगल गर्ल जायरा वसीम ने किया निकाह, शेयर की शादी की तस्वीरें, लिखा- मुझे कुबूल है, धर्म के लिए 6 साल पहले छोड़ चुकी हैं बॉलीवुड (Dangal Girl Zaira Waseem Ties The Knot, Shares Nikaah Moment, Writes- Qubool Hai)

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' (Dangal) में गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाने वाली जायरा वसीम (Dangal Girl Zaira Waseem) ने एक गुड न्यूज़ शेयर की है. एक्ट्रेस ने निकाह (Dangal Fame Zaira Wasim Gets Married) कर लिया है. शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके उन्होंने अपनी शादी की  (Zaira Wasim shares wedding news) न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की. 

साल 2019 में बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी जायरा लंबे समय से इंस्टाग्राम से भी दूर थीं. लेकिन अब उन्होंने अपनी शादी की न्यूज़ के साथ इंस्टाग्राम पर वापसी की है. उन्होंने निकाह की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और छोटा सा कैप्शन लिखकर अपनी शादी अनाउन्स की है.

जायरा ने दो तस्वीरों के साथ अपनी शादी (Zaira Wasim's nikaah) के खास पल की झलक दिखाई है. पहली तस्वीर में वो निकाहनामा साइन करती दिख रही हैं.  उनके हाथों में मेहंदी लगी है और उन्होंने एमराल्ड रिंग पहनी हुई है. जबकि दूसरी तस्वीर में वो अपने पति के साथ चांद को निहारती नज़र आ रही हैं. निकाह के वक्त जायरा ने जहां लाल रंग की चुन्नी ओढ़ रखी है, वहीं उनके पति व्हाइट कुर्ते और शॉल में नज़र आ रहे हैं.

दोनों ही तस्वीरों में जायरा ने न तो अपना और न ही अपने पति का चेहरा दिखाया है. इसके अलावा उन्होंने पति और शादी की कोई डिटेल भी शेयर नहीं की है. जायरा ने कैप्शन में सिर्फ तीन शब्द लिखे हैं, 'कुबूल है ×3.' जायरा की शादी की न्यूज़ पढ़ते ही उनके फॉलोवर्स उन्हें निकाह की मुबारकबाद दे रहे हैं.

दंगल से रातोंरात शोहरत पाने वाली जायरा वसीम ने 2019 में  अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "इस फील्ड ने मुझे प्यार और पहचान दी, लेकिन इसने मुझे धीरे-धीरे मेरे ईमान से दूर कर दिया." करियर के पीक पर उनके इस फैसले ने सबको शॉप कर दिया था.

Share this article