Close

फराह खान ने बढ़ाई अपने कुक दिलीप की सैलरी, मिल रहे हैं उनके व्लॉग्स को लाखों व्यूज, मोटी सैलरी पाकर बहुत खुश हैं दिलीप (Farah Khan Hikes Cook Dilip Salary As Her Vlogs Getting Millions Of Views, Dilip Says I Am Very Happy)

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान का यूट्यूब चैनल पर बहुत जोरों पर चल रहा है. यूट्यूब पर आने वाले फूड व्लॉग्स को लाखों व्यूज मिल रहे थे. इसी के चलते फराह खान ने अपने कुक दिलीप की सैलरी बढ़ाई है. ख़ुद दिलीप ने इस बात का खुलासा कि मोटा पैकेज पाकर वे बहुत खुश है.

Farah Khan

बॉलीवुड सेलेब फराह खान के कुक दिलीप पिछले काफी समय से अपनी मोटी सैलरी को लेकर चर्चा में है. इतनी मोटी सैलरी को पाकर कुक दिलीप भी बहुत खुश है. हाल ही में फराह ने अपना नया व्लॉग शेयर किया. इस व्लॉग उनके साथ एक्टर राघव जुयाल भी नजर आ रहे हैं. Raghav फराह खान के घर पर लंच के liye आए हैं.

Farah Khan

इसी दौरान फराह के कुक दिलीप ने अपनी सैलरी के बारे में खुलासा किया। Dilip ने ये भी कहा कि अब वह स्टार बन गया है। इस व्लॉग की शुरुआत दिलीप ने ही की. उसने ही लोगों को ये बात बताई थी कि उसकी मैम ने उसकी सैलरी बढ़ा दी गई है.
व्लॉग की शुरुआत में दिलीप कहता है - हैलो दोस्तों, हमारे चैनल में आपका स्वागत है. हमारा शो बहुत अच्छा चल रहा है. मैम ने हमारा पगार भी बढ़ाया है। हम बहुत खुश हैं. मैम को आप लोग बताना नहीं कि मैं बहुत खुश हूं. मैं और भी रोऊंगा तो और भी पगार बढ़ेगा.

Farah Khan

तभी फराह की किचन में एंट्री होती है. तो दिलीप मासूम और उदासी भरा चेहरा बना लेता है. फराह पूछती हैं - दिलीप, तुम्हें क्या हुआ? रो क्यों रहे हो?. दिलीप अपनी परेशानी का कारण बताते हुए कहता है- मैडम, मेरा पगार बढ़ा दो. फराह खान झल्लाकर तुरंत कहती है- अरे, मैंने अभी तो तुम्हारी पगार बढ़ाई. छोड़ो भी. इस आदमी की पगार कभी बढ़ती ही नहीं और ये कभी खुश होता भी नहीं.

Farah Khan

फिर फराह खान और दिलीप 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के एक्टर राघव जुयाल के लिए कुकिंग करते हैं और कहते हैं कि वो राघव के लिए मोमोज बनाएंगे. दिलीप जवाब देता है कि मोमोज तो फ्रिज में पहले से ही रखे हैं। वह और पुष्पा अकसर किचन में पार्टी करते हैं। यह सुनकर फराह हैरान होती हैं और कहती हैं कि इसके गांव जाने से पहले इसका सूटकेस चेक करना पड़ेगा.

Farah Khan

राघव के आने के बाद तीनों मिलकर चिकन फ्राई बनाते हैं. राघव, फराह से पूछते हैं- क्या लगता है उन्हें कि वह कभी दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार बनेंगे.तो फराह कहती हैं-'अगर तुम कड़ी मेहनत करोगे, तो जरूर बनोगे. फिर फराह दिलीप से पूछती है - और तुम? तुम्हें भी सुपरस्टार बनना है? जवाब में दिलीप कहता- मैम आपने हमको पहले ही बड़ा स्टार बना दिया है. बता दें कि फराह खान अपने व्लॉग्स से खूब कमाई कर रही हैं. उनके यूट्यूब चैनल के 25 लाख सब्सक्राइबर हैं. राघव जुयाल वाले वीडियो को 20 घंटे में 15 लाख बार देखा गया है.

Share this article