Close

हाल ही पापा बने अरबाज खान को शबाना आजमी ने दी स्वीट-सी वार्निंग, बोलीं- वो तुम्हें अपनी उंगलियों के इशारों पर नचाएगी (She’ll make you dance: Shabana Azmi’s sweet warning to new father Arbaaz Khan

एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान और उनकी वाइफ शूरा खान हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. शूरा खान ने 5 अक्टूबर को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अरबाज खान को बेटी के जन्म की बधाई देते हुए स्वीट से वार्निंग दी है.

कुछ दिन पहले ही खान परिवार में एक नई मेंबर का वेलकम हुआ है. एक्टर अरबाज खान और शूरा खान के घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है. कपल ने अपनी बेटी का नाम सिपारा रखा है.

अरबाज और शूरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी का नाम रिवील किया. जिसे जानने के बाद उनके फ्रेंड्स और फैंस उन्हें बधाइयां और मुबारकबाद देने लगे. दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में हाल ही में पापा बने अरबाज खान बेटी सिपारा के आने की खुशी में केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए शबाना आजमी ने कैप्शन में लिखा - मुबारक हो बेटी सिपारा के आने पर #अरबाजखान. चेतावनी: वो आपको अपनी उंगलियों के इशारों पर नचाएगी. ये एक बेटी का जन्मसिद्ध अधिकार है.जवाब में अरबाज खान ने कमेंट करते हुए लिखा है- मुझे उसकी छोटी छोटी उंगलियों के इशारे पर नाचने पर बहुत खुशी होगी. बहुत बहुत शुक्रिया.

बता दें कि बेटी सिपारा के आने से पहले खान परिवार ने शूरा खान के लिए प्राइवेट बेबी शॉवर होस्ट किया था. जिसमें सलमान खान, अरहान खान सहित पूरा खान परिवार, और उनके इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

बता दें कि पहले से अरबाज खान 22 वर्षीय बेटे अरहान के पिता हैं. अरहान, अरबाज और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं.

Share this article