Close

दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सोनम कपूर ने की बेटे वायु और हसबैंड आनंद आहूजा के साथ धनतेरस की पूजा, एक्ट्रेस ने दिखाई पूजा की खूबसूरत झलकियां (Sonam Kapoor Shares Glimpse of Dhanteras Puja With Anand Ahuja, Son Vayu Amid Reports Of Second Pregnancy)

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर धनतेरस की पूजा की फोटो की सीरीज शेयर की है. इसी के साथ के एक्ट्रेस के बारे में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे दूसरी बार मम्मी बनने वाली हैं. लेकिन अभी तक एक्ट्रेस और उनकी फैमिली ने इस बारे में कंफर्म नहीं किया है.

18 अक्टूबर को धनतेरस था. धनतेरस के शुभ मौके पर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने घर पर अपने बेटे वायु और हसबैंड आनंद आहूजा के साथ धनतेरस की पूजा संपन्न की.

और अब से कुछ देर पहले ही सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर पूजा की झलकियां शेयर की हैं.

पूजा की इन तस्वीरों में सोनम कपूर के हसबैंड आनंद आहूजा और उनका 3 वर्षीय बेटा वायु भी दिखाई दे रहे हैं.

सोनम की इस पोस्ट से पहले ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. असल में सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर इन फोटोज की सीरीज का वीडियो मोंटेज शेयर की किया. इस वीडियो मोंटेज में धनतेरस पूजा की कई सारी फोटोज हैं.

इन फोटोज में पूजा के लिए बोहो चिक आउटफिट एन तैयार हुई सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन हसबैंड आनंद आहूजा ट्रेडिशनल तरीके से धनतेरस की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक्ट्रेस ने अपने घर की झलकियां भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दिवाली डेकोरेशन से सजा हुआ घर दिखाई दे रहा है.

एक फोटो में एक्ट्रेस बेटे वाई का फेस छुपाती हुई दिख रही है, दूसरी फोटो में बेटे वायु के साथ, तीसरी फोटो में वायु अपने मम्मी को बेसन लड्डू खिलाता हुआ दिख रहा है.

अगली फोटो में धनतेरस के अवसर पर पारंपरिक तरीके से लक्ष्मी पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोनम कपूर की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है.

Share this article