टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की बेटी एकलीन बीते कल, 19 अक्टूबर को 1 साल की हो गई हैं. कपल ने बड़ी धूमधाम से अपनी बेटी का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर बेटी के bithday सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

बता दें कि बीते कल 19 अक्टूबर को प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की बेटी एकलीन का फर्स्ट बर्थडे था. कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.

बता दें कि कपल ने आज तक अपनी बेटी एकलीन का फेस दुनिया को नहीं दिखाया है.

इन तस्वीरों में एकलीन का फेस दिखाई नहीं दे रहा है. शेयर की गई फोटोज की इन तस्वीरों में प्रिंस नरूला अपनी बेटी एकलीन पर प्यार लुटाते हुए, उसे हवा में उछालते हुए, मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बाप और बेटी की जोड़ी देख फैंस भी उन पर अपना प्यार दिखा रहे हैं.

एकलीन के फर्स्ट बर्थडे पर प्रिंस और युविका ने मिलकर उसके साथ केक काटा.

तीनों की एक साथ केक कटिंग की फोटो फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.

वायरल हुई एकलीन के फर्स्ट बर्थडे की तस्वीरों पर टीवी सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक कमेंट कर एकलीन को birthday की बधाइयां दे रहे हैं.
