बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopda And Raghav Chadha) अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम (Welcome of First Baby) करने को तैयार है. एक्ट्रेस के बारे में ऐसी खबर सुनने में आ रही है कि उन्हें बेबी की डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इंडस्ट्री की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. हाल ही में परिणीति को अस्पताल में बेबी की डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव राघव चड्ढा शादी के दो साल पैरेंट्स माता-पिता बनने वाले हैं.

परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट 25 अगस्त को एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. और अब मीडिया से मिली खबर के अनुसार ये पता चला है कि परिणीति चोपड़ा को उनके फर्स्ट बेबी की डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्ट्रेस के हसबैंड राघव चड्ढा भी उनके साथ अस्पताल पहुंचे हैं.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार परिणीति चोपड़ा को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका ख्याल रखने के लिए राघव चड्ढा भी उनके साथ अस्पताल पहुंच चुके हैं. कुछ दिन पहले ये भी खबर आई थी कि परिणीति चोपड़ा बेबी की डिलीवरी के लिए दिल्ली आ चुकी हैं और जल्द ही उनके घर नन्हे मेहमान आने वाला है. ये दिवाली परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए बेहद खास है. क्योंकि इस मौके पर पर दो से तीन होने वाले हैं.

परिणीति चोपड़ा ने पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ये बताया कि प्रेग्नेंसी में उन्हें पिज्जा खाने की क्रेविंग हो रही है. इतना ही नहीं. एक्ट्रेस अचार के साथ पिज्जा खा रही थीं. बता दें कि परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं और अक्सर फोटोज व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर करती रहती हैं.